लखनऊ : मुख्यमंत्री के सचिवालय यानी पंचम तल में तैनात विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के बीच विभागों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा किया है.
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के 5 विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग विभाग आवंटित किए गए हैं. यह सभी विशेष सचिव सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ लिंक रहते हुए शासन के कामकाज देखेंगे. विशेष सचिव कुमार हर्ष को ऊर्जा आबकारी नगर विकास एवं नियुक्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह कुमार हर्ष के पास लोक निर्माण विभाग सामान्य सचिवालय प्रशासन आवास वन विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी. इसी प्रकार विशेष सचिव प्रथमेश कुमार के पास ग्रह परिवहन खनन एवं वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को शिक्षा कृषि उद्योग सूचना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को सहकारिता स्वास्थ्य नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को ग्रामीण विकास जल शक्ति कर निबंधन राजस्व बाल विकास पुष्टाहार जैसे विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले दिनों पंचम तल में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई थी. जिसके बाद आज विभागों का बंटवारा किया गया है.
इसे पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद में फैसला, कोर्ट कमिश्नर नहीं हटाए जाएंगे