लखनऊ: जल्द ही यूपी के हर जिले में कोरोना जांच को टेस्टिंग लैब (Testing lab for corona test will be done in every district of UP ) उपलब्ध होंगे और इसके लिए सूबे की योगी सरकार ने 30 और बीएसएल-टू लैब खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं, चयनित जिलों में लैब निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब मरीजों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए दूर नहीं जाना होगा.
चिकित्सा व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेद व्रत सिंह (Director General of Medical and Health Dr. Ved Vrat Singh) ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लैब खुलने (Lab is going to open for RTPCR test in 30 districts) जा रही है और चयनित जिलों में लैब निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल तक चयनित जिलों में सरकारी लैब नहीं थी. ऐसे में यहां से मरीजों के सैंपल केजीएमयू, लोहिया संस्थान समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में भेजे जाते हैं.
वहीं, नई लैब के खुलने से नवंबर तक सभी जिलों में जांच की सुविधा हो जाएगी. ऐसे में रोज 30 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हो (Now more than 30 thousand investigations can be done daily) सकेंगे.
अभी 45 जिलों में खुली हैं लैब
डॉ. वेद व्रत के मुताबिक अभी राज्य में 130 कोरोना टेस्ट लैब हैं. इसमें 62 सरकारी व 68 प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. वहीं, 62 सरकारी लैब 45 जिलों में खुली हैं. इन सभी लैब में रोज ढाई लाख तक टेस्ट करने की क्षमता है. इसमें अब 30 हजार और टेस्ट बढ़ जाएंगे.
अब समय पर संभव होगा उपचार
प्रदेश के हर जिले में कोरोना टेस्ट की सुविधा होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. उनकी समय पर जांच हो सकेगी. ऐसे में तत्काल इलाज व ऑपरेशन भी हो सकेंगे. वहीं, हेल्थ टीम को जांच के लिए सैंपल ले जाने से भी छुटकारा मिलेगा.