ETV Bharat / state

मुख्तार के गुर्गों ने की टेंट कारोबारी की पिटाई - अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र निवासी एक टेंट कारोबारी ने कुछ लोगों पर पैसे की मांग पूरी ने होने पर पीटने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि जिन लोगों पर आरोप लगा है वह सब मुख्तार के करीबी अभिषेक सिंह के गुर्गे हैं.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 6:06 AM IST

लखनऊः बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह के गुर्गों पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार की रात जमकर सेक्टर क्यू के पास गुंडागर्दी की. जेल में बंद बाबू सिंह की जमानत के लिए गुर्गों ने टेंट कारोबारी विवेक कुमार रावत को जमकर पीटा और उससे 10 हजार रुपये की मांग की गई. टेंट व्यापारी ने एक-दो दिन का समय मांगा जिस पर बदमाशों ने आग बबूला होकर चप्पल पर थूक कर उसे चटाया. फिर सिर पर पिस्टल की बट मार दी जिससे वह घायल हो गया.

टेंट कारोबारी को कार में बनाया बंधक
बदमाशों ने टेंट कारोबारी को गाड़ी में लगभग ढाई घंटे तक गाड़ी में बंधक बनाकर मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने रुपये लाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया. टेंट कारोबारी बदमाशों के चंगुल से छूटते ही मड़ियांव थाने पहुंचकर रितिक सिंह उर्फ टाइगर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मुख्तार का गुर्गा बताकर मांगता है रंगदारी
टेंट कारोबारी विवेक रावत का कहना है कि वह ऋतिक को लगभग चार-पांच महीने से जानता है. रितिक इलाके में बाबू सिंह और मुख्तार अंसारी के नाम पर गुंडागर्दी करता नजर आता है और लोगों से रंगदारी भी मांगता है. अगर कोई उसकी वसूली नहीं देता है तो उससे वह मारपीट भी करता है. रितिक सिंह टेंट कारोबारी से इससे पहले भी कई बार रुपये ऐंठ चुका है.

सात लोग थे मौजूद
टेंट कारोबारी ने बताया कि शनिवार को ऋतिक के बुलाने पर वह रात 8 बजे विवेक सेक्टर क्यू पार्क के पास पहुंचा था. पार्क के पास ही रितिक, टाइगर, फैजुल्लागंज का शिवम पांडे और उसके साथ अन्य चार लोग मौजूद थे. जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और 10 की मांग की. पैसा न देने पर उसको गाड़ी में बंधक बनाकर ढाई घंटे तक उसकी पिटाई करते रहे. रुपये लाने की धमकी देते हुए उन बदमाशों ने टेंट कारोबारी को छोड़ा था.

लखनऊः बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह के गुर्गों पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार की रात जमकर सेक्टर क्यू के पास गुंडागर्दी की. जेल में बंद बाबू सिंह की जमानत के लिए गुर्गों ने टेंट कारोबारी विवेक कुमार रावत को जमकर पीटा और उससे 10 हजार रुपये की मांग की गई. टेंट व्यापारी ने एक-दो दिन का समय मांगा जिस पर बदमाशों ने आग बबूला होकर चप्पल पर थूक कर उसे चटाया. फिर सिर पर पिस्टल की बट मार दी जिससे वह घायल हो गया.

टेंट कारोबारी को कार में बनाया बंधक
बदमाशों ने टेंट कारोबारी को गाड़ी में लगभग ढाई घंटे तक गाड़ी में बंधक बनाकर मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने रुपये लाने की धमकी देते हुए छोड़ दिया. टेंट कारोबारी बदमाशों के चंगुल से छूटते ही मड़ियांव थाने पहुंचकर रितिक सिंह उर्फ टाइगर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मुख्तार का गुर्गा बताकर मांगता है रंगदारी
टेंट कारोबारी विवेक रावत का कहना है कि वह ऋतिक को लगभग चार-पांच महीने से जानता है. रितिक इलाके में बाबू सिंह और मुख्तार अंसारी के नाम पर गुंडागर्दी करता नजर आता है और लोगों से रंगदारी भी मांगता है. अगर कोई उसकी वसूली नहीं देता है तो उससे वह मारपीट भी करता है. रितिक सिंह टेंट कारोबारी से इससे पहले भी कई बार रुपये ऐंठ चुका है.

सात लोग थे मौजूद
टेंट कारोबारी ने बताया कि शनिवार को ऋतिक के बुलाने पर वह रात 8 बजे विवेक सेक्टर क्यू पार्क के पास पहुंचा था. पार्क के पास ही रितिक, टाइगर, फैजुल्लागंज का शिवम पांडे और उसके साथ अन्य चार लोग मौजूद थे. जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और 10 की मांग की. पैसा न देने पर उसको गाड़ी में बंधक बनाकर ढाई घंटे तक उसकी पिटाई करते रहे. रुपये लाने की धमकी देते हुए उन बदमाशों ने टेंट कारोबारी को छोड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.