लखनऊ : पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनने वाले प्रदेश के 23 बस स्टेशनों का टेंडर (23 bus stations of PPP model) जारी हो गया है. परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाले इन बस स्टेशनों में लखनऊ का चारबाग, गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड और अमौसी में बनने वाला बस स्टेशन भी शामिल है.
परिवहन निगम की तरफ से जारी टेंडर में चारबाग बस स्टेशन का निर्माण 6,784 स्क्वायर मीटर में होगा. इसके लिए 50 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है, जबकि गोमतीनगर के विभूतिखंड में 31,497 स्क्वायर मीटर के लिए 243 करोड़ रुपए और अमौसी बस स्टेशन के लिए 154 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ है. यह 20,170 स्क्वायर मीटर में बनेगा. परिवहन निगम के पीपीपी मॉडल के प्रधान प्रबंधक संजय शुक्ला ने बताया कि बिड का शेड्यूल तैयार हो गया है. डॉक्टयूमेंट अपलोडिंग शुरू हो जाएगी. 30 जनवरी को टेक्निकल बिड खोली जाएगी.
लखनऊ के अलावा वाराणसी कैंट, कानपुर सेंट्रल का झकरकटी, प्रयागराज सिविल लाइन्स व जीरो रोड डिपो, गाजियाबाद का कौशांबी, मेरठ का सोहराबगेट, आगरा का ट्रांसपोर्टनगर, ईदगाह और आगरा फोर्ट का टेंडर जारी किया गया है. इस सूची में अलीगढ़ का रसूलाबाद, मथुरा ओल्ड, गाजियाबाद, गोखपुर, साहिबाबाद, अयोध्या धाम, बरेली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, मिर्जापुर और रायबरेली के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है.
समस्याओं का समाधान नहीं तो होगा आंदोलन : परिवहन निगम के श्रमिक समाज कल्याण संघ कर्मियों की समस्याओं को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. संघ की बैठक कैसरबाग स्थित अवध डिपो में हुई, जिसमें प्रांतीय महामंत्री बनारसी राम और प्रांतीय अध्यक्ष एमएल कुरील के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक में कर्मियों की समस्याओं पर वार्ता हुई. कर्मचारी और निगम हित को लेकर कई मुद्दों पर वार्ता के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. इससे नाराज संघ ने कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी.
प्राइवेट बसें चलाने की मंजूरी : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में लखनऊ से प्रयागराज सहित आधा दर्जन रूटों पर अनुबंध योजना के तहत प्राइवेट बसें चलाने की मंजूरी मिल गई है. इन बसों पर जल्द अनुबंध कर बसें संचालित करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. परिवहन निगम के संचालन अनुभाग के मुताबिक, जिन राष्ट्रीयकृत रूटों पर रोडवेज बसों की संख्या कम है और यात्रियों की संख्या अधिक है. उन रूटों पर अनुबंध योजना के तहत प्राइवेट बसें संचालित की जाएंगी. इसके लिए अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की तरफ से पत्र भेजकर जल्द से जल्द अनुबंधित बसें चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. परिवहन निगम प्रशासन ने जिन छह राष्ट्रीयकृत मार्गों को चिन्हित किया है, उनमें प्रयागराज से अयोध्या, बरेली से मुरादाबाद, लखनऊ से प्रयागराज, दिल्ली से मुरादाबाद और मेरठ से मुजफ्फरनगर रूट शामिल हैं.
लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक बने श्यामलाल शर्मा : परिवहन निगम के इटावा क्षेत्र में तैनात श्यामलाल शर्मा का तबादला लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक के पद पर किया गया है. गुरुवार को मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) रामसिंह वर्मा ने आदेश जारी किया. बता दें कि लखनऊ क्षेत्र के पूर्व सेवा प्रबंधक रमेश कुमार को एसी जनरथ बस में आग लगने के बाद निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : मुलायम-अखिलेश के साथ हॉर्डिंगों में मिली शिवपाल को जगह, छह साल बाद लगी एक साथ फोटो