ETV Bharat / state

यूपी के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, सख्ती से होगा लॉकडाउन का अनुपालन: ACS - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर यूपी सरकार लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 10 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं. साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की 77 प्रतिशत कटाई हो गई है.

lucknow news
यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 6:52 PM IST

लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जानकारी दी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में 10 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की 77 प्रतिशत कटाई हो गई है. प्रदेश में गन्ना किसानों को भी कटाई में कोई समस्या नहीं आई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन होना चाहिए. किसी को भी लॉकडाउन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

ये दस जिले हुए कोरोना मुक्त

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी में एक्टिव केस अब नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इन जिलों को सावधान रहने की जरूरत है. पूल टेस्टिंग पर सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि यह केजीएमयू में शुरू किया गया था. इसके अलावा मेरठ और इटावा में पूल टेस्टिंग की गई है. उन्होने बताया कि बहुत जल्द इसे प्रयागराज और झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुरू की जाएगी.

क्या-क्या कहा गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में-

  1. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मेडिकल टेक्नीशियनों के प्रशिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है. अब तक 10 जिले कोरोना मुक्त हो चके हैं. 22 जिला पहले से ही कोरोना मुक्त हैं. बावजूद इसके सीएम का निर्देश है कि उन सभी जिलों में सुरक्षा और सावधानी का ध्यान रखा जाए.
  2. आइसोलेशन बेड पर रोगी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 कैटेगरी के चिकित्सालय के संसाधन और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम फंड का नाम बदल कर मुख्यमंत्री सहायता कोविड केयर फंड कर दिया गया है.
  3. 6980 इंडस्ट्री काम शुरू कर दी हैं. एक लाख 20 हजार श्रमिक काम करेंगे. वर्तमान समय में 12 हजार 27 ईंट के भट्ठे हैं. इनमें 12 से 15 लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं. 129 चीनी मिल में 60 हजार श्रमिक कार्य कर रहे हैं. पेराई बंद होने के बाद भी श्रमिक कार्य करते रहते हैं.
  4. तीन करोड़ 50 लाख राशन कार्ड पर तीन करोड़ छह लाख राशन कार्ड पर राशन वितरण हो गया है. गेहूं और गन्ने की कटाई में मजदूर की समस्या नहीं आई है. 77 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है. अब तक गेहूं की खरीद 62 फीसद हो चुकी है. सीएम ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि खरीद आगे भी करते रहें.

लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जानकारी दी. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में 10 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की 77 प्रतिशत कटाई हो गई है. प्रदेश में गन्ना किसानों को भी कटाई में कोई समस्या नहीं आई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन होना चाहिए. किसी को भी लॉकडाउन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

ये दस जिले हुए कोरोना मुक्त

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी में एक्टिव केस अब नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद इन जिलों को सावधान रहने की जरूरत है. पूल टेस्टिंग पर सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि यह केजीएमयू में शुरू किया गया था. इसके अलावा मेरठ और इटावा में पूल टेस्टिंग की गई है. उन्होने बताया कि बहुत जल्द इसे प्रयागराज और झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुरू की जाएगी.

क्या-क्या कहा गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में-

  1. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मेडिकल टेक्नीशियनों के प्रशिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है. अब तक 10 जिले कोरोना मुक्त हो चके हैं. 22 जिला पहले से ही कोरोना मुक्त हैं. बावजूद इसके सीएम का निर्देश है कि उन सभी जिलों में सुरक्षा और सावधानी का ध्यान रखा जाए.
  2. आइसोलेशन बेड पर रोगी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 कैटेगरी के चिकित्सालय के संसाधन और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम फंड का नाम बदल कर मुख्यमंत्री सहायता कोविड केयर फंड कर दिया गया है.
  3. 6980 इंडस्ट्री काम शुरू कर दी हैं. एक लाख 20 हजार श्रमिक काम करेंगे. वर्तमान समय में 12 हजार 27 ईंट के भट्ठे हैं. इनमें 12 से 15 लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं. 129 चीनी मिल में 60 हजार श्रमिक कार्य कर रहे हैं. पेराई बंद होने के बाद भी श्रमिक कार्य करते रहते हैं.
  4. तीन करोड़ 50 लाख राशन कार्ड पर तीन करोड़ छह लाख राशन कार्ड पर राशन वितरण हो गया है. गेहूं और गन्ने की कटाई में मजदूर की समस्या नहीं आई है. 77 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है. अब तक गेहूं की खरीद 62 फीसद हो चुकी है. सीएम ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि खरीद आगे भी करते रहें.
Last Updated : Apr 22, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.