ETV Bharat / state

लखनऊ में गृहमंत्री का करीबी बताकर 25 लाख की ठगी - गृहमंत्री के नाम पर ठगी

राजधानी लखनऊ में तीन युवकों ने खुद को गृहमंत्री का करीबी बताकर पच्चीस लाख रुपये की ठगी की. पीड़ित ने थाने पहुंंचकर मामला दर्ज कराया है.

गृहमंत्री का करीबी बताकर 25 लाख की ठगी
गृहमंत्री का करीबी बताकर 25 लाख की ठगी
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी में ठगी करने वाले गिरोह आए दिन सक्रिय नजर आ रहे हैं. पुलिस इन ठगों पर अंकुश लगाने में फेल नजर आ रही है. अभी हाल ही में अलीगंज में ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से बीस लाख रुपये की ठगी की थी, जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं शनिवार को कृष्णानगर में ठगों ने खुद को गृहमंत्री का करीबी बताकर पच्चीस लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी

इंद्रलोक कॉलोनी निवासी योगेंद्र त्रिपाठी और गीतेश द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित तुलसी विहार निवासी नवीन वानखेडे, गुड़गांव के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह और दिल्ली के रितेश तिवारी पर ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि इन लोगों ने खुद को गृहमंत्री का करीबी बताकर लोन पास कराने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की ठगी कर ली है. ठगी होने के शक होने के बाद कृष्णानगर थाने में तहरीर दी गई है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इंद्रलोक कॉलोनी निवासी योगेंद्र त्रिपाठी और गीतेश द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित तुलसी विहार निवासी नवीन वानखेडे, गुड़गांव के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह और दिल्ली के रितेश तिवारी पर ठगी का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी में ठगी करने वाले गिरोह आए दिन सक्रिय नजर आ रहे हैं. पुलिस इन ठगों पर अंकुश लगाने में फेल नजर आ रही है. अभी हाल ही में अलीगंज में ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से बीस लाख रुपये की ठगी की थी, जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं शनिवार को कृष्णानगर में ठगों ने खुद को गृहमंत्री का करीबी बताकर पच्चीस लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी

इंद्रलोक कॉलोनी निवासी योगेंद्र त्रिपाठी और गीतेश द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित तुलसी विहार निवासी नवीन वानखेडे, गुड़गांव के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह और दिल्ली के रितेश तिवारी पर ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि इन लोगों ने खुद को गृहमंत्री का करीबी बताकर लोन पास कराने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की ठगी कर ली है. ठगी होने के शक होने के बाद कृष्णानगर थाने में तहरीर दी गई है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इंद्रलोक कॉलोनी निवासी योगेंद्र त्रिपाठी और गीतेश द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित तुलसी विहार निवासी नवीन वानखेडे, गुड़गांव के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह और दिल्ली के रितेश तिवारी पर ठगी का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.