लखनऊ: तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में यात्री को हवाई जहाज जैसा एहसास होगा.
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का तो खास ख्याल रखा गया है. सुरक्षा से भी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है. सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से यह ट्रेन सभी ट्रेनों से कहीं आगे है.
इस तरह की खूबियों से लैस है तेजस-
- इस ट्रेन में यात्रा करते समय हवाई जहाज का एहसास होगा.
- यात्री सिर्फ 6 घंटे 10 मिनट में लखनऊ से दिल्ली की दूरी तय कर लेंगे.
- ऑटोमेटिक पर्दे लगाए गए हैं बटन दबाते ही यह पर्दे ऊपर और नीचे हो जाएंगे.
- सीटों का कलर भी ट्रेनों से अलग रखा गया है, बहुत ही आरामदायक और आकर्षक सीटें हैं.
- हर सीट पर एलईडी स्क्रीन है इस पर आन डिमांड कंटेंट तो देखा ही जा सकेगा.
- साथ ही पेनड्राइव या मोबाइल से भी इसे कनेक्ट किया जा सकता है.
- तेजस के हर कोच में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- हर सीट के ऊपर कॉलिंग बेल लगी हुई है इसके इस्तेमाल से अटेंडेंट हाजिर हो जाएगा.
- तेजस में तीन फर्स्ट एसी कोच और 16 चेयर कार कोच लगे हुए हैं.
लखनऊ से दिल्ली के जोडे़गा तेजस-
- प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली का सफर होगा आसान.
- तेजस का दिल्ली तक का किराया कितना होगा इस पर रेलवे बोर्ड अभी मंथन कर रहा है.
- माना जा रहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस से भी ज्यादा इस ट्रेन का किराया होगा.
- आईआरसीटीसी के अफसर उस पर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं.
- तेजस गुरुवार और रविवार को लखनऊ से नहीं चलेगी.
- लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:50 पर चलेगी और दोपहर 1:35 पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
- वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:35 पर चलकर रात 10:05 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
- लखनऊ से दिल्ली के बीच सिर्फ एक ही स्टॉपेज बनाया गया है.
- वह स्टॉपेज है कानपुर रेलवे स्टेशन, सूत्रों की मानें तो एक और स्टेशन बनाए जाने पर मंथन चल रहा है.
ट्रेन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे एक स्टाफ की ड्यूटी रहती है. जरूरत पड़ने पर दो या तीन स्टॉप बुला लिया जाते हैं, क्योंकि यहां पर गरीब तबके की कॉलोनियां हैं, ऐसे में बच्चे वगैरह टॉयलेट के लिए आते हैं तो कहीं ट्रेन में तोड़फोड़ न करें इसके लिए हमेशा ट्रेन की सुरक्षा की जाती है.
-कांस्टेबल, रवि शंकर राय