लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को सदस्यता अभियान के तहत 'बूथ चलो अभियान' में शामिल हुए. राजधानी के बालू अड्डा स्थित मलिन बस्ती में उन्होंने लोगों से मिस्ड कॉल करवाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस अवसर पर वह लोगों को कुछ संस्कार भरी शिक्षा देते हुए भी नजर आए.
लोगों को शिक्षा देते नजर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-
- स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी का सदस्य बनने के लिए लोगों से अपील की.
- उन्होंने लोगों से कहा कि वह जीवन में सिर्फ दो काम करें.
- सबसे पहले तो अपना पेट काटकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं.
- दूसरा, अपनी पत्नी और माता-पिता पर हाथ न उठाएं.
- उन्होंने आगे कहा कि बाकी निशुल्क शिक्षा देने सहित तमाम अन्य कार्य सरकारी योजनाओं द्वारा किया जा रहा है.
- मोदी और योगी जी बाकी सारे काम करने के लिए हैं.
बीजेपी के सदस्यता अभियान और 'बूथ चलो अभियान' के तहत बालू अड्डा स्थित मलिन बस्ती पर आयोजित कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बीजेपी का सदस्य बनने का आह्वान किया.
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्यता प्रमुख जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, आलोक अवस्थी और हिमांशु दुबे सहित तमाम बीजेपी नेता भी उपस्थित रहे.