लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर जहां केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की समाधि के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका यह कार्यक्रम लाइव लखनऊ के सबसे बड़े शिव मंदिर में देखा. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साधु-संतों के साथ गोरखनाथ मंदिर से लाइव प्रसारण देखा. स्वतंत्र देव सिंह सुबह-सुबह डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां पर बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा. इस दौरान के साथ मंदिर की महंत दिव्या गिरी भी मौजूद रही.
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे और कार्यक्रम को सीएम योगी ने संतों के साथ गोरखनाथ मंदिर से लाइव देखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा केदरनाथ में आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति और समाधि स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साधु-संतों के साथ गोरखनाथ मंदिर से लाइव प्रसारण देखा. इस प्रसारण को देखकर सभी भाव विह्वल हो गए. सबको सुदूर बैठकर बाबा केदारनाथ का जहां दर्शन प्राप्त हुआ, वहीं आदि गुरू शंकराचार्य के प्रतिमा लोकार्पण को भी लोगों ने सनातन धर्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख. पीएम मोदी के इस दौरे केदारनाथ क्षेत्र जहां विकास को नई ऊंचाई पाएगा. वहीं देश-दुनिया मे भारत के धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र की उपलब्धि भी बड़ी होती जाएगी. मुख्यमंत्री योगी के साथ इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के संतगण उपस्थिति रहे.
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे
मंदिर में दर्शन कर पीएम मोदी का कार्यक्रम देखा. मनकामेश्वर मंदिर लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास है. मंदिर प्रांगण में ही स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. इस दौरान यहां प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा, आनंद दुबे और साक्षी भी मौजूद रहीं.
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास में लगे हुए हैं, तो दूसरे ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही कोशिशें कर रहे हैं. अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन इसकी एक मिसाल है. उन्होंने बताया कि इसी तरह से प्रदेश भर के तीर्थ स्थलों का विकास किया जा रहा है. जिससे एक नई आध्यात्मिक चेतना का प्रदुर्भाव हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर की पूजा अर्चना, शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
बता दें कि शिवालयों में लगी बड़ी स्क्रीन पर सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक शिवालयों पर श्रद्धालु एकत्र थे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर के दर्शन करने के साथ ही पूजन में भी शामिल हुए. आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी प्रधानमंत्री ने किया तो उन्होंंने विकास की कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया.
मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी. सभी बड़ी स्क्रीन पर बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि के सानिध्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विधायक डॉक्टर नीरज बोरा सहित महिलाओं वह पुरुषों ने ने भी जयकारें के साथ बाबा के दर्शन किए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप