ETV Bharat / state

सरकार बनाएं दलित, पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगाः स्वामी प्रसाद मौर्य - उत्तर प्रदेश विधानसभा

योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के भाजपा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार बनाएं दलित पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगा.

ex minister swami prasad maurya
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 11:05 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज मकर संक्रांति को भाजपा के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है. भाजपा के बड़े बड़े नेता जो कुम्भकर्णी नींद सो रहे थे, जिन्हें मंत्रियों विधायकों से बात करने का समय नहीं था, इस्तीफा देने के बाद अब उनकी नींद उड़ गई है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'पांच साल बाद इस्तीफा और बेटे के लिए इस्तीफा दिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं भाजपा ने दलितों पिछड़ों की आंख में धूल झोंककर सरकार बनाई थी, वादा किया था केशव मौर्य या स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम बनेंगे. लेकिन गोरखपुर से योगी को लाकर धूल झोकने का काम किया गया.' उन्होंने कहा कि 'सरकार बनाएं दलित पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगा.' वह 80-20 का नारा दे रहे हैं लेकिन अब हमारा नारा है '85 हमारा है 15 में भी बंटवारा है.'

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'मैं चेतावनी देता हूं भाजपा सरकार को हिन्दू के हमदर्द हैं तो दलित पिछड़े के हक के लिए मिले आरक्षण को निगल रहे हों, 69 हजार शिक्षक भर्ती में खेल किया गया. क्या अनुसूचित जाति के लोग हिन्दू नहीं हैं. 54 फीसदी वाला पिछडी जाति के लोग हिंदू नहीं हैं क्या, उनका हक क्यों निगल गए. भाजपा के लिए दलित पिछड़े आज भी अछूत हैं, नीच हैं, दलित हैं, यह अब नहीं चलेगा. मैं इनके अंदर के चरित्र को उजागर करना चाहता हूं.'

आरक्षण खत्म करने की साजिश
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब मैं कैबिनेट में था तो चिकित्सा शिक्षा विभाग में विज्ञापन नहीं निकाला और बिना आवेदन के दलितों का हक मारने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थान भी निजी क्षेत्र में दिए जा रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की साज़िश की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी जी से ' मैं कहना चाहता हूं कि सीएम की कुर्सी पर बैठकर पाप करोगे तो साथ-साथ ही दुहाई दोगे हिन्दू की, यह अब नहीं चलेगा. अब आपकी खटिया खड़ी बिस्तरा गोल होना तय हो गया है. 85 फीसद लोगों के साथ हम सरकार बनाएंगे.'

प्रदेश में अब सुनामी चलेगी
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के साथ अब अंबडेकरवादी एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सुनामी चलेगी, जिसमें भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में गुण्डाराज हावी है और दलितों की हत्या हुईं हैं लेकिन भाजपा ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के बड़े नेताओं की नींद हराम हो गई है, टिकट देने का काम अभी रोक दिया है. क्योंकि जिसे टिकट दें वही न भाग जाए.

भाजपा को दहाई में लाकर खड़ा कर दूंगा
स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'मैंने पार्टी नहीं बनाई है लेकिन जनाधार वाला नेता हूं, भाजपा को नेस्तनाबूद कर दूंगा. मैं जिसका साथ छोड़ता हूं तो उसका कोई अता पता नहीं रहता है, बहन जी उदाहरण हैं. मायावती ने विचारधारा बदल दी तो स्थिति सबके सामने है. मैं जब तक बसपा में था भाजपा तीसरे नंबर और थी और मैं गया तो नंबर एक पर आ गई. अब मैंने साथ छोड़ा है तो 2017 के पहले वाली भाजपा की स्थिति हो जाएगी. दहाई में लाकर खड़ा कर दूंगा.' ये सुनामी भाजपा की उखाड़ करके हिन्द महासागर में ले जाकर डुबोने का काम करेगी. जिसके साथ लाखों का हुजूम है अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. दस मार्च को अखिलेश यादव सीएम बनेंगे.' पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'वह नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ रहे हैं. अब नेता जी के चरखा दांव हम सब लगाएंगे और भाजपा को समाप्त कर देंगे. भाजपा चाहे जितने दांव चल ले लेकिन मैं मिट्टी में मिलाकर दम लूंगा.'

इसे भी पढ़ें-Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

अखिलेश यादव को सीएम बनाने का संकल्प लेता हूंः धर्म सिंह सैनी
वहीं, सपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. आचार संहिता और कोविड के चलते यहां कार्यक्रम हो रहा है, नहीं तो दस लाख लोगों की रैली करके अखिलेश यादव का स्वागत करते. उन्होंने कहा कि 'मकर संक्रांति के पवित्र दिन शपथ लेते हैं कि संविधान को बचाने के लिए दलित, पिछड़ों के आरक्षण बचाने के लिए और दस मार्च को अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे बहुत बड़ा सम्मान दिया है. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 'मैं विश्वास दिलाता हूं, मार्च में सीएम और 2024 में पीएम की शपथ दिलाऊंगा, यही हम सबका संकल्प है.'

लखनऊः समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज मकर संक्रांति को भाजपा के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है. भाजपा के बड़े बड़े नेता जो कुम्भकर्णी नींद सो रहे थे, जिन्हें मंत्रियों विधायकों से बात करने का समय नहीं था, इस्तीफा देने के बाद अब उनकी नींद उड़ गई है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'पांच साल बाद इस्तीफा और बेटे के लिए इस्तीफा दिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं भाजपा ने दलितों पिछड़ों की आंख में धूल झोंककर सरकार बनाई थी, वादा किया था केशव मौर्य या स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम बनेंगे. लेकिन गोरखपुर से योगी को लाकर धूल झोकने का काम किया गया.' उन्होंने कहा कि 'सरकार बनाएं दलित पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगा.' वह 80-20 का नारा दे रहे हैं लेकिन अब हमारा नारा है '85 हमारा है 15 में भी बंटवारा है.'

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'मैं चेतावनी देता हूं भाजपा सरकार को हिन्दू के हमदर्द हैं तो दलित पिछड़े के हक के लिए मिले आरक्षण को निगल रहे हों, 69 हजार शिक्षक भर्ती में खेल किया गया. क्या अनुसूचित जाति के लोग हिन्दू नहीं हैं. 54 फीसदी वाला पिछडी जाति के लोग हिंदू नहीं हैं क्या, उनका हक क्यों निगल गए. भाजपा के लिए दलित पिछड़े आज भी अछूत हैं, नीच हैं, दलित हैं, यह अब नहीं चलेगा. मैं इनके अंदर के चरित्र को उजागर करना चाहता हूं.'

आरक्षण खत्म करने की साजिश
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब मैं कैबिनेट में था तो चिकित्सा शिक्षा विभाग में विज्ञापन नहीं निकाला और बिना आवेदन के दलितों का हक मारने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थान भी निजी क्षेत्र में दिए जा रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की साज़िश की जा रही है. उन्होंने कहा कि योगी जी से ' मैं कहना चाहता हूं कि सीएम की कुर्सी पर बैठकर पाप करोगे तो साथ-साथ ही दुहाई दोगे हिन्दू की, यह अब नहीं चलेगा. अब आपकी खटिया खड़ी बिस्तरा गोल होना तय हो गया है. 85 फीसद लोगों के साथ हम सरकार बनाएंगे.'

प्रदेश में अब सुनामी चलेगी
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के साथ अब अंबडेकरवादी एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सुनामी चलेगी, जिसमें भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में गुण्डाराज हावी है और दलितों की हत्या हुईं हैं लेकिन भाजपा ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के बड़े नेताओं की नींद हराम हो गई है, टिकट देने का काम अभी रोक दिया है. क्योंकि जिसे टिकट दें वही न भाग जाए.

भाजपा को दहाई में लाकर खड़ा कर दूंगा
स्वामी प्रसाद ने कहा कि 'मैंने पार्टी नहीं बनाई है लेकिन जनाधार वाला नेता हूं, भाजपा को नेस्तनाबूद कर दूंगा. मैं जिसका साथ छोड़ता हूं तो उसका कोई अता पता नहीं रहता है, बहन जी उदाहरण हैं. मायावती ने विचारधारा बदल दी तो स्थिति सबके सामने है. मैं जब तक बसपा में था भाजपा तीसरे नंबर और थी और मैं गया तो नंबर एक पर आ गई. अब मैंने साथ छोड़ा है तो 2017 के पहले वाली भाजपा की स्थिति हो जाएगी. दहाई में लाकर खड़ा कर दूंगा.' ये सुनामी भाजपा की उखाड़ करके हिन्द महासागर में ले जाकर डुबोने का काम करेगी. जिसके साथ लाखों का हुजूम है अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. दस मार्च को अखिलेश यादव सीएम बनेंगे.' पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'वह नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ रहे हैं. अब नेता जी के चरखा दांव हम सब लगाएंगे और भाजपा को समाप्त कर देंगे. भाजपा चाहे जितने दांव चल ले लेकिन मैं मिट्टी में मिलाकर दम लूंगा.'

इसे भी पढ़ें-Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

अखिलेश यादव को सीएम बनाने का संकल्प लेता हूंः धर्म सिंह सैनी
वहीं, सपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. आचार संहिता और कोविड के चलते यहां कार्यक्रम हो रहा है, नहीं तो दस लाख लोगों की रैली करके अखिलेश यादव का स्वागत करते. उन्होंने कहा कि 'मकर संक्रांति के पवित्र दिन शपथ लेते हैं कि संविधान को बचाने के लिए दलित, पिछड़ों के आरक्षण बचाने के लिए और दस मार्च को अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे बहुत बड़ा सम्मान दिया है. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 'मैं विश्वास दिलाता हूं, मार्च में सीएम और 2024 में पीएम की शपथ दिलाऊंगा, यही हम सबका संकल्प है.'

Last Updated : Jan 14, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.