ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि साथ में जो आना चाहे उनका स्वागत है.

स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:46 PM IST

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि साथ में जो आना चाहे उनका स्वागत है.

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला चौंकाने वाला था. लेकिन अब आगे क्या? यह बड़ा सवाल है. क्या स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं? अखिलेश यादव संग आई उनकी तस्वीर तो यही इशारा करती है लेकिन मौर्य की बेटी ने इससे इनकार किया है. वहीं मौर्य ने खुद सपा में जाने की बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है.

बता दें , स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बसपा की सदस्यता ली और प्रदेश महासचिव बने. इसके बाद उन्होंने बसपा के टिकट पर डलमऊ रायबरेली से विधानसभा सदस्य बने और चार बार विधायक बने. मई 2002 से अगस्त 2003 तक उन्हें मंत्री का दर्जा मिला और अगस्त 2003 से सितंबर 2003 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे. वर्ष 2007 से 2009 तक मंत्री रहे. जनवरी 2008 में उन्हें बसपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2009 में हुए उपचुनाव में पडरौना विधानसभा से केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हरा स्वामी प्रसाद मौर्य ने जीत हासिल की.

2012 में मिली हार के बाद मायावती ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बनाया और उनकी जगह रामअचल राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद 2016 में उन्होंने बसपा से बगावत कर स्तीफा दिया. इसके बाद सपा में शामिल होने की चर्चा तेज हुई, लेकिन वो भाजपा में शामिल हुए. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर एक बार सदर विधानसभा सीट पडरौना से विधायक बने. पडरौना सदर विधायक प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर इसबार पार्टी में ही अन्तः कलह थी जो उनके पार्टी छोड़ते ही सामने आ गयी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक और एमए की डिग्री की हासिल की है. 1980 में उन्होंने राजनीति में सक्रिय रूप से कदम रखा. वह इलाहाबाद युवा लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने और जून 1981 से सन 1989 तक महामंत्री पद पर रहे. इसके बाद 1989 से सन 1991 तक यूपी लोकदल के मुख्य सचिव रहे. मौर्य 1991 से 1995 तक उत्तर प्रदेश जनता दल के महासचिव पद पर रहे. 2009 में बसपा पार्टी की टिकट पर उपचुनाव सदर विधानसभा पडरौना के विधायक बने. इस चुनाव में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह की माता से प्रतिद्वंद्वी रही. ओबीसी की जातियों ने इस विधानसभा के 28% जातियों ने 6 फीसदी कब्जा रखने वाले कुशवाहा वोट इनके समर्थक माने जाते हैं.

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि साथ में जो आना चाहे उनका स्वागत है.

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला चौंकाने वाला था. लेकिन अब आगे क्या? यह बड़ा सवाल है. क्या स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं? अखिलेश यादव संग आई उनकी तस्वीर तो यही इशारा करती है लेकिन मौर्य की बेटी ने इससे इनकार किया है. वहीं मौर्य ने खुद सपा में जाने की बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है.

बता दें , स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बसपा की सदस्यता ली और प्रदेश महासचिव बने. इसके बाद उन्होंने बसपा के टिकट पर डलमऊ रायबरेली से विधानसभा सदस्य बने और चार बार विधायक बने. मई 2002 से अगस्त 2003 तक उन्हें मंत्री का दर्जा मिला और अगस्त 2003 से सितंबर 2003 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे. वर्ष 2007 से 2009 तक मंत्री रहे. जनवरी 2008 में उन्हें बसपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2009 में हुए उपचुनाव में पडरौना विधानसभा से केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हरा स्वामी प्रसाद मौर्य ने जीत हासिल की.

2012 में मिली हार के बाद मायावती ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बनाया और उनकी जगह रामअचल राजभर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद 2016 में उन्होंने बसपा से बगावत कर स्तीफा दिया. इसके बाद सपा में शामिल होने की चर्चा तेज हुई, लेकिन वो भाजपा में शामिल हुए. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर एक बार सदर विधानसभा सीट पडरौना से विधायक बने. पडरौना सदर विधायक प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर इसबार पार्टी में ही अन्तः कलह थी जो उनके पार्टी छोड़ते ही सामने आ गयी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक और एमए की डिग्री की हासिल की है. 1980 में उन्होंने राजनीति में सक्रिय रूप से कदम रखा. वह इलाहाबाद युवा लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने और जून 1981 से सन 1989 तक महामंत्री पद पर रहे. इसके बाद 1989 से सन 1991 तक यूपी लोकदल के मुख्य सचिव रहे. मौर्य 1991 से 1995 तक उत्तर प्रदेश जनता दल के महासचिव पद पर रहे. 2009 में बसपा पार्टी की टिकट पर उपचुनाव सदर विधानसभा पडरौना के विधायक बने. इस चुनाव में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह की माता से प्रतिद्वंद्वी रही. ओबीसी की जातियों ने इस विधानसभा के 28% जातियों ने 6 फीसदी कब्जा रखने वाले कुशवाहा वोट इनके समर्थक माने जाते हैं.

Last Updated : Jan 12, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.