लखनऊ: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गुरुवार को होने वाली मीटिंग में अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. अयोध्या मसले पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर और ट्रस्ट को लेकर ऐलान होना था लेकिन चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने इस बैठक को सामान्य मीटिंग करार देते हुए कहा कि अगली मीटिंग में ट्रस्ट और अयोध्या से जुड़े मामलों पर बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आगरा: कोरोना वायरस का दिखा खौफ, मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे छात्र
गुरुवार को हुई मीटिंग में सुन्नी वक्फ बोर्ड के सभी सदस्य नहीं पहुंचे और अयोध्या मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई. हालांकि बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की मीटिंग में अयोध्या से जुड़े किसी मामले पर चर्चा नहीं होगी. अगली मीटिंग में ट्रस्ट और अन्य मामलों को रखा जाएगा.
सूत्रों की मानें तो गुरुवार की मीटिंग में बाबरी मस्जिद को वक्फ के अभिलेखों से डिलीट और अयोध्या से जुड़े मामलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से आज की मीटिंग में अयोध्या से जुड़े मामलों पर कोई ऐलान नहीं किया गया और मीटिंग आगे के लिए टाल दी गयी.