ETV Bharat / state

Subhaspa लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी, शामली जिले की कार्यकारिणी घोषित

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 2:09 PM IST

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (Suhail Dev Bharatiya Samaj Party) ने नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने शामली जिले में कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है.

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी
सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी

लखनऊ: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर दल अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गया है. इसी कड़ी में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने शामली जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की है.

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को शामली जिले की कार्यकारिणी घोषित की. उन्होंने शोकेंद्र कश्यप को जिला अध्यक्ष घोषित किया है. वहीं, विशाल कश्यप को जिला प्रमुख महासचिव और टीटू प्रधान, अरविंद कश्यप को जिला संगठन मंत्री बनाया. केपी सिंह जागलान को जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण कश्यप को जिला उपाध्यक्ष, सतीश कश्यप, चौधरी संजीव कल्लू व मोहसिन हसन को जिला महासचिव बनाया गया. सादात, सन्नी कश्यप, असलम, भानु, जोगिंदर कश्यप, कपिल कश्यप व अरविंद कश्यप को जिला सचिव बनाया गया है. पार्टी ने इमरान मंसूरी को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, आजम चौधरी को जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, रवि कश्यप को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, इनाम को विधान सभा अध्यक्ष कैराना, संजीव कश्यप को विधान सभा अध्यक्ष शामली और अनिल चौधरी को विधान सभा अध्यक्ष थाना भवन बनाया गया है.

बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने वाले ओपी राजभर पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर लड़ा था. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया था. लेकिन, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजभर एक बार फिर से बीजेपी के करीब आते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः KGMU में शोध प्रकोष्ठ में ‌वित्तीय अनियमितता की जांच करेगी चार सदस्‍यीय समिति

लखनऊ: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हर दल अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गया है. इसी कड़ी में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ने शामली जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की है.

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को शामली जिले की कार्यकारिणी घोषित की. उन्होंने शोकेंद्र कश्यप को जिला अध्यक्ष घोषित किया है. वहीं, विशाल कश्यप को जिला प्रमुख महासचिव और टीटू प्रधान, अरविंद कश्यप को जिला संगठन मंत्री बनाया. केपी सिंह जागलान को जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण कश्यप को जिला उपाध्यक्ष, सतीश कश्यप, चौधरी संजीव कल्लू व मोहसिन हसन को जिला महासचिव बनाया गया. सादात, सन्नी कश्यप, असलम, भानु, जोगिंदर कश्यप, कपिल कश्यप व अरविंद कश्यप को जिला सचिव बनाया गया है. पार्टी ने इमरान मंसूरी को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, आजम चौधरी को जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, रवि कश्यप को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, इनाम को विधान सभा अध्यक्ष कैराना, संजीव कश्यप को विधान सभा अध्यक्ष शामली और अनिल चौधरी को विधान सभा अध्यक्ष थाना भवन बनाया गया है.

बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने वाले ओपी राजभर पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिल कर लड़ा था. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया था. लेकिन, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजभर एक बार फिर से बीजेपी के करीब आते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः KGMU में शोध प्रकोष्ठ में ‌वित्तीय अनियमितता की जांच करेगी चार सदस्‍यीय समिति

Last Updated : Mar 11, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.