ETV Bharat / state

'यास' का असर: यूपी में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान 'यास' का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं.

प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं.
प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं.
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:42 PM IST

लखनऊ: यास तूफान के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर, कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. आंधी व तेज बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और उसके आस-पास के इलाकों में मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना हैं.

रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही मंगलवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिसके कारण प्रदेश में पिछले 2 दिन से तेज धूप निकल रही है. प्रदेश वासी तेज धूप, गर्मी, उमस व पसीने से परेशान हैं. मान्यता है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान 9 दिन तेज धूप वह भीषण गर्मी पड़ती है. परंतु पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान 'यास' के कारण इस बार नौतपा 9 दिन प्रदेशवासियों को नहीं तपा पाएगा. तूफान के कारण 27 व 28 मई को उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश के नाम स्थानों पर कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान आने के आसार हैं, जिससे उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में पिछले मंगलवार से पड़ रही तेज धूप व उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार की रात तेज व ठंडी हवा चलने से लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन दिन में निकल रही तेज धूप लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है. तेज धूप के कारण गर्मी, उमस व पसीने से देशवासी परेशान हैं. वहीं 'यास' तूफान के कारण प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

पढ़ें- वैक्सीन की कमी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल

लखनऊ: यास तूफान के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर, कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. आंधी व तेज बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और उसके आस-पास के इलाकों में मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना हैं.

रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही मंगलवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिसके कारण प्रदेश में पिछले 2 दिन से तेज धूप निकल रही है. प्रदेश वासी तेज धूप, गर्मी, उमस व पसीने से परेशान हैं. मान्यता है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने को नौतपा कहा जाता है. इस दौरान 9 दिन तेज धूप वह भीषण गर्मी पड़ती है. परंतु पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान 'यास' के कारण इस बार नौतपा 9 दिन प्रदेशवासियों को नहीं तपा पाएगा. तूफान के कारण 27 व 28 मई को उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश के नाम स्थानों पर कहीं हल्की व कहीं तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान आने के आसार हैं, जिससे उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में पिछले मंगलवार से पड़ रही तेज धूप व उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार की रात तेज व ठंडी हवा चलने से लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन दिन में निकल रही तेज धूप लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है. तेज धूप के कारण गर्मी, उमस व पसीने से देशवासी परेशान हैं. वहीं 'यास' तूफान के कारण प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.

पढ़ें- वैक्सीन की कमी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.