ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें उत्तराखंड के बारे में सबकुछ, वादियां, नदियां और रोचक तथ्य

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि यहां पर हिन्दू देवी-देवताओं के कई सारे मंदिर स्थित हैं. उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होकर हुई. उत्तराखंड का नाम पहले उत्तरांचल था. 4 जनवरी 2007 को इसका नाम बदल कर उत्तराखंड कर दिया गया.

उत्तराखंड स्थापना दिवस
उत्तराखंड स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 1:28 PM IST

हैदराबाद : उत्तराखंड भारत का एक उत्तरीय राज्य है. उत्तराखंड भारत का 26वां और हिमालयी क्षेत्र का 40वां राज्य है (वर्तमान में) उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि यहां पर हिन्दू देवी-देवताओं के कई सारे मंदिर स्थित हैं. उत्तराखंड राज्य को दो हिस्से गढ़वाल और कुमाऊं में बांटा गया है.

भारत की संसद द्वारा 31 अक्टूबर 2019 से 'जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में “जम्मू और कश्मीर! और “लद्बाख' में बदलने से पहले, उत्तराखंड भारत का 27प्रवां और हिमालयी क्षेत्र का 11वां राज्य था.

उत्तराखंड राज्य का गठन

उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होकर हुई. उत्तराखंड का नाम पहले उत्तरांचल था. 4 जनवरी 2007 को इसका नाम बदल कर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड के पूर्व में नेपाल, पश्चिम हिमाचल, उत्तर में तिब्बत और दक्षिण में उत्तर प्रदेश स्थित हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (ग्रीष्मकालीन राजधानी “गैरसैंण”) है जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा शहर है. वैदिक पुराणों में भी उत्तराखंड का उल्लेख मिलता हैं. हिन्दू शास्त्रों में उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं को मानसखंड और गढ़वाल को केदारखंड के नाम से दर्शाया गया है. पुरातत्व सबूतों के आधार पर यह पता चला है की प्राचीन काल से ही उत्तराखंड में मानवों का वास रहा है.

उत्तराखंड नाम की उत्पत्ति

उत्तराखंड राज्य का नाम संस्कृत शब्दों के मेल से बना है. उत्तर और खण्ड को मिलाकर उत्तराखंड बनाया गया है. उत्तर का मतलब उत्तर दिशा से है और खंड का मतलब होता है भूमि से, जिसका पूरा मतलब हुआ उत्तर की भूमि या उत्तर दिशा की तरफ बसी भूमि.

उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना

यह भारत का 26वांराज्य है, जो जो देश के कुल क्षेत्रफल का 1.69% है और क्षेत्रफल की दृष्टी से भारत का 18वां राज्य है. उत्तराखंड के 86 प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं 65 प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं. स्वतंत्रता के समय भारत में केवल एक ही हिमालयी राज्य 'असम? था. उसके बाद जम्मू और कश्मीर दूसरा तथा तीसरा राज्य नागालैण्ड बना. ऐसे ही उत्तराखंड 10वां हिमालयी राज्य बना. यहां भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री तथा इनके तटों पर बसे वैदिक संस्कृति के कई महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं.

उत्तराखंड राज्य की आधिकारिक भाषा

उत्तराखंड भारत का एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसकी आधिकारिक भाषा संस्कृत है। उत्तराखंड राज्य में प्रमुखतः हिंदी भाषा बोली जाती है. ये भी आधिकारिक भाषा है. साथ ही कुमाऊँनी तथा गढ़वाली का भी प्रयोग किया जाता है. अन्य कई बोलियों का प्रयोग भी होता है.

उत्तराखंड में जन आंदोलन

उत्तराखंड कई आंदोलनों की वजह से भी विख्यात है जैसे चिपको आंदोलन जो की पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए चलाया गया था. यह आंदोलन पहाड़ की महिलाओं द्वारा चलाया गया था. कुछ और आंदोलन जैसे कुली बेगार आंदोलन, डोला पालकी आंदोलन आदि भी प्रमुख आंदोलन रहे हैं.

उत्तराखंड में जनपद

उत्तराखंड राज्य में कुल 13 जनपद हैं -

पिथौरागढ़, अल्गोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, देहरादून, चमोली

उत्तराखंड की नदियां

उत्तराखंड की संस्कृति में नदियों का बहुत ही महत्व है, यहां की नदियां सिंचाई व जल विद्युत उत्पादन का प्रमुख संसाधन हैं. इनके किनारे अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र स्थापित हैं. हिंदुओं की पवित्र नदी गंगा का उद्गम स्थल मुख्य हिमालय की दक्षिणी श्रेणियां हैं. गंगा का प्रारंभ अलकनंदा भागीरथी नदियों से होता है. अलकनंदा की सहायक नदी धौली, विष्णु गंगा तथा मंदाकिनी है.

गंगा नदी, भागीरथी के रुप में गौमुख से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. भागीरथी व अलकनंदा देव प्रयाग संगम करती है, जिसके पश्चात वह गंगा के रुप में पहचानी जाती है. यमुना नदी का उद्गम क्षेत्र बंदरपूंछ के पश्चिमी यमनोत्री हिमनद से है.

इस नदी में होंस, गिरी और आसन मुख्य सहायक हैं. राम गंगा का उद्गम स्थल तकलाकोट के उत्तर पश्चिम में माकचा चुंग हिमनद में मिल जाती है. सोंग नदी देहरादून के दक्षिण पूर्वी भाग में बहती हुई वीरभद्र के पास गंगा नदी में मिल जाती है. इनके अलावा राज्य में काली, रामगंगा, कोसी, गोमती, टोंस, धौली गंगा, गौरीगंगा, पिंडर नयार (पूर्व) पिंडर नयार (पश्चिम) आदि प्रमुख नदियां हैं.

प्रमुख पर्यटन स्थल

केदारनाथ, नैनीताल, गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, ऋषिकेश, हेमकुण्ड साहिब, नानकमत्ता, फूलों की घाटी, मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, औली, चकराता, रानीखेत, बागेश्वर, भीमताल, कौसानी, लैंसडौन

ध्यान देने योग्य मुख्य बिंदु

  • उत्तराखंड की स्थापना - 9 नवम्बर, 2000 (4 जनवरी 2009 से पूर्व उत्तरांचल)
  • उत्तराखंड का उपनाम - देवभूमि
  • उत्तराखंड की राजधानी - देहरादून (ग्रीष्मकालीन राजधानी “गैरसैंण” यह चमोली जिले में स्थित है)
  • उत्तराखंड का क्षेत्रफल - 53,483 वर्ग किलोमीटर
  • भारत के कुल क्षेत्रफल का - 1.69%
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सभी राज्यों के बीच उत्तराखंड का स्थान - 48 वां
  • उत्तराखंड में जनपदों की संख्या - 13 जनपद
  • 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य की कुल जनसंख्या - 1,00,86,349
  • उत्तराखंड की जनसंख्या, भारत देश की कुल जनसंख्या का - 0.83% है
  • उत्तराखंड का हाई कोर्ट स्थित है - नैनीताल में
  • क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखंड की सबसे बड़ी सिटी - देहरादून
  • आधिकारिक भाषा - हिंदी, संस्कृत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद : उत्तराखंड भारत का एक उत्तरीय राज्य है. उत्तराखंड भारत का 26वां और हिमालयी क्षेत्र का 40वां राज्य है (वर्तमान में) उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि यहां पर हिन्दू देवी-देवताओं के कई सारे मंदिर स्थित हैं. उत्तराखंड राज्य को दो हिस्से गढ़वाल और कुमाऊं में बांटा गया है.

भारत की संसद द्वारा 31 अक्टूबर 2019 से 'जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में “जम्मू और कश्मीर! और “लद्बाख' में बदलने से पहले, उत्तराखंड भारत का 27प्रवां और हिमालयी क्षेत्र का 11वां राज्य था.

उत्तराखंड राज्य का गठन

उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होकर हुई. उत्तराखंड का नाम पहले उत्तरांचल था. 4 जनवरी 2007 को इसका नाम बदल कर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड के पूर्व में नेपाल, पश्चिम हिमाचल, उत्तर में तिब्बत और दक्षिण में उत्तर प्रदेश स्थित हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (ग्रीष्मकालीन राजधानी “गैरसैंण”) है जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा शहर है. वैदिक पुराणों में भी उत्तराखंड का उल्लेख मिलता हैं. हिन्दू शास्त्रों में उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं को मानसखंड और गढ़वाल को केदारखंड के नाम से दर्शाया गया है. पुरातत्व सबूतों के आधार पर यह पता चला है की प्राचीन काल से ही उत्तराखंड में मानवों का वास रहा है.

उत्तराखंड नाम की उत्पत्ति

उत्तराखंड राज्य का नाम संस्कृत शब्दों के मेल से बना है. उत्तर और खण्ड को मिलाकर उत्तराखंड बनाया गया है. उत्तर का मतलब उत्तर दिशा से है और खंड का मतलब होता है भूमि से, जिसका पूरा मतलब हुआ उत्तर की भूमि या उत्तर दिशा की तरफ बसी भूमि.

उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना

यह भारत का 26वांराज्य है, जो जो देश के कुल क्षेत्रफल का 1.69% है और क्षेत्रफल की दृष्टी से भारत का 18वां राज्य है. उत्तराखंड के 86 प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं 65 प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं. स्वतंत्रता के समय भारत में केवल एक ही हिमालयी राज्य 'असम? था. उसके बाद जम्मू और कश्मीर दूसरा तथा तीसरा राज्य नागालैण्ड बना. ऐसे ही उत्तराखंड 10वां हिमालयी राज्य बना. यहां भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री तथा इनके तटों पर बसे वैदिक संस्कृति के कई महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं.

उत्तराखंड राज्य की आधिकारिक भाषा

उत्तराखंड भारत का एक मात्र ऐसा राज्य है, जिसकी आधिकारिक भाषा संस्कृत है। उत्तराखंड राज्य में प्रमुखतः हिंदी भाषा बोली जाती है. ये भी आधिकारिक भाषा है. साथ ही कुमाऊँनी तथा गढ़वाली का भी प्रयोग किया जाता है. अन्य कई बोलियों का प्रयोग भी होता है.

उत्तराखंड में जन आंदोलन

उत्तराखंड कई आंदोलनों की वजह से भी विख्यात है जैसे चिपको आंदोलन जो की पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए चलाया गया था. यह आंदोलन पहाड़ की महिलाओं द्वारा चलाया गया था. कुछ और आंदोलन जैसे कुली बेगार आंदोलन, डोला पालकी आंदोलन आदि भी प्रमुख आंदोलन रहे हैं.

उत्तराखंड में जनपद

उत्तराखंड राज्य में कुल 13 जनपद हैं -

पिथौरागढ़, अल्गोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, देहरादून, चमोली

उत्तराखंड की नदियां

उत्तराखंड की संस्कृति में नदियों का बहुत ही महत्व है, यहां की नदियां सिंचाई व जल विद्युत उत्पादन का प्रमुख संसाधन हैं. इनके किनारे अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र स्थापित हैं. हिंदुओं की पवित्र नदी गंगा का उद्गम स्थल मुख्य हिमालय की दक्षिणी श्रेणियां हैं. गंगा का प्रारंभ अलकनंदा भागीरथी नदियों से होता है. अलकनंदा की सहायक नदी धौली, विष्णु गंगा तथा मंदाकिनी है.

गंगा नदी, भागीरथी के रुप में गौमुख से 25 कि.मी. लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. भागीरथी व अलकनंदा देव प्रयाग संगम करती है, जिसके पश्चात वह गंगा के रुप में पहचानी जाती है. यमुना नदी का उद्गम क्षेत्र बंदरपूंछ के पश्चिमी यमनोत्री हिमनद से है.

इस नदी में होंस, गिरी और आसन मुख्य सहायक हैं. राम गंगा का उद्गम स्थल तकलाकोट के उत्तर पश्चिम में माकचा चुंग हिमनद में मिल जाती है. सोंग नदी देहरादून के दक्षिण पूर्वी भाग में बहती हुई वीरभद्र के पास गंगा नदी में मिल जाती है. इनके अलावा राज्य में काली, रामगंगा, कोसी, गोमती, टोंस, धौली गंगा, गौरीगंगा, पिंडर नयार (पूर्व) पिंडर नयार (पश्चिम) आदि प्रमुख नदियां हैं.

प्रमुख पर्यटन स्थल

केदारनाथ, नैनीताल, गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, ऋषिकेश, हेमकुण्ड साहिब, नानकमत्ता, फूलों की घाटी, मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, औली, चकराता, रानीखेत, बागेश्वर, भीमताल, कौसानी, लैंसडौन

ध्यान देने योग्य मुख्य बिंदु

  • उत्तराखंड की स्थापना - 9 नवम्बर, 2000 (4 जनवरी 2009 से पूर्व उत्तरांचल)
  • उत्तराखंड का उपनाम - देवभूमि
  • उत्तराखंड की राजधानी - देहरादून (ग्रीष्मकालीन राजधानी “गैरसैंण” यह चमोली जिले में स्थित है)
  • उत्तराखंड का क्षेत्रफल - 53,483 वर्ग किलोमीटर
  • भारत के कुल क्षेत्रफल का - 1.69%
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सभी राज्यों के बीच उत्तराखंड का स्थान - 48 वां
  • उत्तराखंड में जनपदों की संख्या - 13 जनपद
  • 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य की कुल जनसंख्या - 1,00,86,349
  • उत्तराखंड की जनसंख्या, भारत देश की कुल जनसंख्या का - 0.83% है
  • उत्तराखंड का हाई कोर्ट स्थित है - नैनीताल में
  • क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखंड की सबसे बड़ी सिटी - देहरादून
  • आधिकारिक भाषा - हिंदी, संस्कृत

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.