लखनऊ : महीनों से खराब डायलिसिस मशीन को सही कराने के तमाम दावे केजीएमयू प्रशासन कर रहा है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. अभी तक पूरी मशीनें ठीक नहीं हो पाई हैं. इसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है.
केजीएमयू में पिछले कुछ महीनों से डायलिसिस की जांच नहीं हो पा रही थी. इसकी वजह से मरीजों को जांच बाहर करानी पड़ रही थी. इस पूरे मामले की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग को हुई तो केजीएमयू प्रशासन ने इस पूरी घटना पर पर्दा डालने के लिए 17 में से 10 मशीनों को तत्काल प्रभाव से सही करा दिया, जिससे इस पूरे प्रकरण पर किसी की नजर न पड़े और आश्वासन देते हुए कि मशीनों को जल्द ही सही करा लिया जाएगा पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया. वहीं मशीनों को ठीक कराने के बाद अब भी सात मशीनें खराब पड़ी हैं.