ETV Bharat / state

फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र बनवाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

lucknow police busted a gang who making fake marksheets and certificates
लखनऊ में फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र बनवाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:50 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फर्जी मार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों की संख्या में निर्मित व ब्लैक मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

lucknow police busted a gang who making fake marksheets and certificates
बरामद सामान.

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आलमबाग में ओम दादा नाम का व्यक्ति कूटरचित अंकपत्र व प्रमाणपत्र बेरोजगारों को बेचता है. इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने दबिश देकर बरहा आलमबाग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा, लल्लन कुमार व विश्वजीत कुमार श्रीवास्तव निवासीगण आलगबाग बताया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से प्रयागराज व बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से चार इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र सह अंक पत्र, 80 हाई स्कूल ब्लैंक अंक पत्र, 30 कानपुर यूनिर्वसिटी ब्लैंक अंक पत्र, आईटीआई अंक पत्र समेत अन्य कई कॉलेजों के सैकड़ों अंकपत्र, सर्टिफिकेट, प्रमाणपत्र व बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न बोर्ड व यूनिर्वसिटी शिक्षण संस्थानों के प्रमाण पत्र को प्रिंट कर जरूरतमंदों को बेच दिया जाता था. एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों को कोतवाली आलमबाग में दाखिल कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फर्जी मार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों की संख्या में निर्मित व ब्लैक मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

lucknow police busted a gang who making fake marksheets and certificates
बरामद सामान.

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आलमबाग में ओम दादा नाम का व्यक्ति कूटरचित अंकपत्र व प्रमाणपत्र बेरोजगारों को बेचता है. इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने दबिश देकर बरहा आलमबाग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा, लल्लन कुमार व विश्वजीत कुमार श्रीवास्तव निवासीगण आलगबाग बताया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से प्रयागराज व बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से चार इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र सह अंक पत्र, 80 हाई स्कूल ब्लैंक अंक पत्र, 30 कानपुर यूनिर्वसिटी ब्लैंक अंक पत्र, आईटीआई अंक पत्र समेत अन्य कई कॉलेजों के सैकड़ों अंकपत्र, सर्टिफिकेट, प्रमाणपत्र व बनाने की सामग्री बरामद हुई है.

पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न बोर्ड व यूनिर्वसिटी शिक्षण संस्थानों के प्रमाण पत्र को प्रिंट कर जरूरतमंदों को बेच दिया जाता था. एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों को कोतवाली आलमबाग में दाखिल कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.