लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के विभागों, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों की बैठक में अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी सबसे बड़ी है औऱ कोई भी नेता बड़ा नहीं. आज जो कार्यकर्ता है कल वह बड़ा नेता हो सकता है. हमारी पार्टी में सबके लिए बराबर मौका है. वह समय समय पर मिलता रहेगा, इसलिए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों औऱ निकाय चुनाव के लिए हमारे नेताओं को तैयार रहना होगा. समय-समय पर पार्टी की जरूरी जानकारियां दी जाती रहेंगी.
भाजपा में अलग विभाग की बैठकें हुईं. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह औऱ महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहे. जिसमें मीडिया विभाग की बैठक सबसे महत्वपूर्ण रही. भाजपा के मीडिया विभाग के सभी पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रवक्ता औऱ पैनलिस्ट मौजूद रहे. जिसमें सौहार्दपूर्ण माहौल में मीडिया टीम से दोनों नेताओं की बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल, नसीमुद्दीन बोले-मजबूत हो रही है पार्टी
इसके अलावा अन्य बैठकों में चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी नेता खुद को बड़ा न समझे औऱ कोई छोटा भी ना माने. सबके लिए बराबर मौका है. यह बात समय की है कि किसको कब मौका मिलेगा. निराशा की आवश्यकता नहीं है. सभी को पार्टी का काम करना होगा. वहीं से आंकलन होगा.