लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए विषय वार सूची जारी की गई है. परीक्षा उप नियंत्रकों को निर्देश दिया गया है कि वह विषय वार मूल्यांकन के अनुसार ही परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर बुलाएं.
मूल्यांकन के लिए ही परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर आमंत्रित करें
परीक्षा केंद्र के नियंत्रक और सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि वह विषय वार मूल्यांकन के लिए ही परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर बुलाएं. एक विषय के मूल्यांकन पश्चात दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराया जाए. आदेश के साथ संलग्न सूची में हाई स्कूल परीक्षा के मूल्यांकन के लिए सबसे पहले हिंदी, संस्कृत, उर्दू आदि विषयों का क्रम दिया गया है. इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का भी इसी तरह विषय वार मूल्यांकन कराया जाएगा. सबसे पहले भाषा विषयों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होगा.