ETV Bharat / state

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय कुलपति को दिया ज्ञापन - vice chancellor Lucknow university

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन करते छात्र
छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:20 PM IST

लखनऊ : समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें : योगी सरकार ने दी स्वस्थ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर प्रदेश की तस्वीर: डॉ. विशाल सक्सेना

समाजवादी छात्रसभा के इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि छात्रहित के मुद्दों को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. बताया कि छात्रों को छात्रावास तत्काल आवंटित करने, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहतर करने व छात्रवृत्ति फॉर्म संशोधन की तिथि बढ़ाने की मांग की गई. छात्रों ने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द न हुआ तो समाजवादी छात्रसभा अहिंसक आंदोलन के लिए बाध्य होगी. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, जनता साइकिल पर चलने का बना रही मन : अखिलेश

वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के कार्यकर्ता आर्यन मिश्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लाभार्थियों ने समय रहते आवेदन किया था. इसके बावजूद आज तक ये आवेदन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिला समाज कल्याण कार्यालय नहीं पहुंच पाए हैं. इसमें छात्रों का शैक्षिक भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्र आर्यन मिश्रा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को 48 घंटे का समय दिया है. अगर मांग पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे.

लखनऊ : समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें : योगी सरकार ने दी स्वस्थ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर प्रदेश की तस्वीर: डॉ. विशाल सक्सेना

समाजवादी छात्रसभा के इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि छात्रहित के मुद्दों को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. बताया कि छात्रों को छात्रावास तत्काल आवंटित करने, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहतर करने व छात्रवृत्ति फॉर्म संशोधन की तिथि बढ़ाने की मांग की गई. छात्रों ने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द न हुआ तो समाजवादी छात्रसभा अहिंसक आंदोलन के लिए बाध्य होगी. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, जनता साइकिल पर चलने का बना रही मन : अखिलेश

वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के कार्यकर्ता आर्यन मिश्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लाभार्थियों ने समय रहते आवेदन किया था. इसके बावजूद आज तक ये आवेदन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिला समाज कल्याण कार्यालय नहीं पहुंच पाए हैं. इसमें छात्रों का शैक्षिक भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्र आर्यन मिश्रा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को 48 घंटे का समय दिया है. अगर मांग पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.