लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को खास संदेश दिया है. समाजवादी पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ने दो टूक लहजे में कहा है कि सदस्यता अभियान में पार्टी के जो नेता फिसड्डी रहेंगे, उन्हें सपा संगठन में जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी नेताओं को बड़ा टास्क दिया गया है और अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः राजभवन भी गए थे राज्यमंत्री दिनेश खटीक, अमित शाह को भेजा पत्र
जिससे अखिलेश यादव द्वारा निर्धारित टास्क को पूरा किया जाएगा और इससे उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी मिल सकेगी. समाजवादी पार्टी ने पार्टी के 18 प्रमुख नेताओं को सदस्यता अभियान को गति देने के लिए एक टीम का भी गठन किया है. इसके माध्यम से जिलों में दौरे और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए दिशानिर्देश देने का काम किया जा रहा है.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. सपा के नेताओं कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि हर हाल में एक करोड़ का टॉस्क पूरा करना है और इन टॉस्क को पूरा करने में जिस नेता या कार्यकर्ता की तरफ से बड़ी संख्या में सदस्यों को जोड़ा जाएगा. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
इसको लेकर समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर एक मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है और प्रतिदिन बनने वाले सदस्यों की सूची उनके नाम नंबर सहित पार्टी मुख्यालय भेजने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे नए बनने वाले सदस्यों को सत्यापन भी किया जा सके.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने etv bharat को फोन पर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से सदस्यता अभियान को गांव-गांव करने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए दिशा -निर्देश दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी के सिपाही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. जो जितना लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, उसी के अनुरूप उन्हें आगे जिम्मेदारी देने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से किया जाएगा।''
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप