ETV Bharat / state

UP politics : अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने जनता को धोखा दिया, वादे पूरे नहीं किए - पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 3:53 PM IST

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों को संविधान में दिए हक और अधिकार को छीन रही है. भाजपा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है. भाजपा लिटरल एंट्री, आउटसोर्स, और निजीकरण के जरिए पिछड़ों, दलितों को नौकरियों और अवसर और आरक्षण से वंचित कर रही है. विश्वविद्यालय और काॅलेजों की नियुक्तियों, नौकरी और भर्तियों मे हर जगह मनमाने तरीके से अपने चहेतों की भर्ती कर रही है. संविधान और नियमों के अनुसार, आरक्षण नहीं दे रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों से वोट तो लेती है, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. उन्हें जनसंख्या के अनुपात में हक नहीं देना चाहती. भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है.'

  • "ये बीजेपी के लोग लैटरल एंट्री पर एक जवाब नहीं दे सकते। बीजेपी के लोगो ने आउट सोर्स में मनमानी भर्ती की है, उसका जवाब उनके पास नहीं है। ये लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो अधिकार दिए थे उन अधिकारों को छीनने का काम कर रहे है।"

    - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी,… pic.twitter.com/pLgIzxm1G8

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधानसभा भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने जनता को धोखा दिया. जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पलटकर नहीं देखा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों में एम्स बनाने का वादा किया था, लेकिन अब उसे याद भी नहीं होगा. किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई. खेती का लागत मूल्य बढ़ गया है.'

  • उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवा निवृत हो रहे हैं। इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला।

    ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 'किसानों की आय घट गई किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. इसी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर झूठ बोला और धोखा दिया. स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. नदियों की सफाई नहीं हुई. नमामि गंगे के नाम पर हजारों करोड़ बजट की लूट हो गई. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी. डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर खाने-पीने की सभी चीजों में महंगाई बढ़ गई है. भाजपा संविधान और कानून की धज्जियां उड़ा रही है. जब वोट लेना था तब 'बेटी बचाओ' का नारा दिया था, अब सरकार में हैं तो बेटियों को अपमानित कर रहे हैं. सड़कों पर घसीट रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- तीर्थ बटेश्वर बनेगा इको टूरिज्म पर्यटक स्थल

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों को संविधान में दिए हक और अधिकार को छीन रही है. भाजपा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है. भाजपा लिटरल एंट्री, आउटसोर्स, और निजीकरण के जरिए पिछड़ों, दलितों को नौकरियों और अवसर और आरक्षण से वंचित कर रही है. विश्वविद्यालय और काॅलेजों की नियुक्तियों, नौकरी और भर्तियों मे हर जगह मनमाने तरीके से अपने चहेतों की भर्ती कर रही है. संविधान और नियमों के अनुसार, आरक्षण नहीं दे रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों से वोट तो लेती है, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. उन्हें जनसंख्या के अनुपात में हक नहीं देना चाहती. भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है.'

  • "ये बीजेपी के लोग लैटरल एंट्री पर एक जवाब नहीं दे सकते। बीजेपी के लोगो ने आउट सोर्स में मनमानी भर्ती की है, उसका जवाब उनके पास नहीं है। ये लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो अधिकार दिए थे उन अधिकारों को छीनने का काम कर रहे है।"

    - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी,… pic.twitter.com/pLgIzxm1G8

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधानसभा भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने जनता को धोखा दिया. जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पलटकर नहीं देखा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों में एम्स बनाने का वादा किया था, लेकिन अब उसे याद भी नहीं होगा. किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई. खेती का लागत मूल्य बढ़ गया है.'

  • उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवा निवृत हो रहे हैं। इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला।

    ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों…

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 'किसानों की आय घट गई किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. इसी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर झूठ बोला और धोखा दिया. स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. नदियों की सफाई नहीं हुई. नमामि गंगे के नाम पर हजारों करोड़ बजट की लूट हो गई. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी. डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर खाने-पीने की सभी चीजों में महंगाई बढ़ गई है. भाजपा संविधान और कानून की धज्जियां उड़ा रही है. जब वोट लेना था तब 'बेटी बचाओ' का नारा दिया था, अब सरकार में हैं तो बेटियों को अपमानित कर रहे हैं. सड़कों पर घसीट रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- तीर्थ बटेश्वर बनेगा इको टूरिज्म पर्यटक स्थल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.