लखनऊ: सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले ग्राहक अगर आज ज्वेलरी की शॉपिंग करने की सोच रहे है, तो उससे पहले मंगलावर को चले रहे सोने-चांदी का भाव (Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka) जरूर चेक कर लें. वैश्विक सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का रेट (gold silver rate today) जारी कर दिया गया है. लखनऊ के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन भी सोने-चांदी का भाव (lucknow mein sone chandi ka bhav) स्थिर बना हुआ है. शनिवार को आखिरी बार सोने-चांदी के दाम में बदलाव हुआ था. वहीं, शनिवार को राजधानी में सोने-चांदी के दाम (gold silver price today lucknow) में क्रमशः 100 रुपये प्रति दस ग्राम और 800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट हुई थी.
चूंकि लखनऊ में मंगलवार को भी सोने-चांदी के दाम (gold silver rate today lucknow) में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए दोनों अपने पुराने दाम में बिक रहा है. शनिवार को सर्राफा बाजार में जारी किए गए सोने-चांदी के भाव (sone chandi ka bhav) के अनुसार, 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Today Lucknow) 47,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, रविवार को 24 कैरेट सोने के भाव (sone ka bhav today) में 6 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी. जिसके बाद स्टैंडर्ड सोने का रेट 52,036 से लुढ़कर 52,030 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Ka Dam UP: बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें आपके शहर के दाम
जबकि चांदी का भाव (chandi ka bhav today) 57,400 रुपये प्रति किलोग्राम बिका. शनिवार से लेकर मंगलवार तक दोनों के दाम में बदलाव न होने के कारण मंगलवार को भी सोना-चांदी का दाम क्रमशः 47,700 रुपये प्रति दस ग्राम और 57,400 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा अन्य शहरों में आज गोल्ड सिल्वर का रेट क्या है (Aaj Ka gold silver rate kya hai)...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप