ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, अधिकारी खामोश - बलरामपुर अस्पताल

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का मामला सामने आया है. अस्पताल की 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग है, जबकि आपूर्ति केवल 350 सिलेंडरों की हो रही है.

balrampur hospital lucknow
बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:37 AM IST

लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. अस्पताल का कोई अधिकारी ऑक्सीजन संकट या किल्लत होने के सवाल पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. यही नहीं, मंत्री का यहां निरीक्षण भी हुआ लेकिन उस समय भी किसी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कुछ नहीं कहा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो उसे छिपाया क्यों जा रहा है और अगर नहीं हुई तो ड्रग विभाग की तरफ से ऐसा बयान क्यों दिया गया?

फिलहाल अस्पताल की 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग है, लेकिन आपूर्ति सिर्फ 350 की हो रही है. ऐसी स्थिति में मरीज को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कुछ दिन पहले ही बना था कोविड अस्पताल
कोविड अस्पतालों में भी अब ऑक्सीजन का संकट शुरू हो गया है. इस बीच बीते रविवार को तालकटोरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे ड्रग विभाग के अधिकारियों को लोगों ने घेर लिया. उनके साथ मारपीट के आरोप भी लग रहे हैं. ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह और बृजेश कुमार ने एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि बलरामपुर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई थी, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए अवध गैस एजेंसी से बात चल रही हैं. बलरामपुर अस्पताल को शासन द्वारा कुछ दिन पहले ही कोविड अस्पताल बनाया गया है.

लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. अस्पताल का कोई अधिकारी ऑक्सीजन संकट या किल्लत होने के सवाल पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. यही नहीं, मंत्री का यहां निरीक्षण भी हुआ लेकिन उस समय भी किसी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कुछ नहीं कहा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो उसे छिपाया क्यों जा रहा है और अगर नहीं हुई तो ड्रग विभाग की तरफ से ऐसा बयान क्यों दिया गया?

फिलहाल अस्पताल की 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग है, लेकिन आपूर्ति सिर्फ 350 की हो रही है. ऐसी स्थिति में मरीज को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कुछ दिन पहले ही बना था कोविड अस्पताल
कोविड अस्पतालों में भी अब ऑक्सीजन का संकट शुरू हो गया है. इस बीच बीते रविवार को तालकटोरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे ड्रग विभाग के अधिकारियों को लोगों ने घेर लिया. उनके साथ मारपीट के आरोप भी लग रहे हैं. ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह और बृजेश कुमार ने एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि बलरामपुर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई थी, जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए अवध गैस एजेंसी से बात चल रही हैं. बलरामपुर अस्पताल को शासन द्वारा कुछ दिन पहले ही कोविड अस्पताल बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी में जल्द आएगी रेमेडिसिविर की 1 लाख डोज, सरकार ने दिया आर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.