लखनऊः त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण के अधिक फैलने का खतरा है. दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. लोग भीड़-भाड़ वाले बाजारों में बिना मास्क लगाए ही शॉपिंग कर रहे है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका
ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका और बढ़ रही है. ऐसे माहौल में शासन-प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसके लिए राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इसी क्रम में लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम मिठाई, जनरल स्टोर्स, ज्वेलरी की दुकानों पर कोरोना की जांच करेगी.
यहां बढ़ी है भीड़
कोरोना संक्रमण की जांच शुक्रवार से शुरू की जाएगी. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मिठाई, जरनल स्टोर और ज्वेलरी की दुकानों में लोगों की भीड़ बढ़ी है. इन दुकान पर काम करने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी. इसके राजधानी के निजी पैथोलॉजी में तैनात लैब टेक्नीशियन व दूसरे कर्मचारियों के भी नमूने लिए जाएंगे.
इसे पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दिन भर की हलचल, जानें सिर्फ एक नजर में