लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव में भतीजे अखिलेश यादव की जीत के लिए दुआ करने चाचा शिवपाल यादव लखनऊ की दरगाह शाह मीना शाह पहुंचे. यहां उन्होंने चादरपोशी भी की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दुआ की है कि यूपी में अगली सरकार अखिलेश यादव की बने.
दरगाह में काफी संख्या में शिवपाल यादव के समर्थक भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अब सब नाराजगी दूर हो चुकी है. आगामी चुनाव में बीजेपी को हराकर भतीजे अखिलेश की नेतृत्व वाली सरकार बनाना है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव से पहले जब-जब दरगाह हजरत शाह मीना शाह की मजार पर चादर चढ़ाई है, तब-तब सरकार बनाई है. 2003 में चुनाव से पहले यहां चादर चढ़ाई थी तब भी सपा की सरकार बनी थी. 2012 में चुनाव से पहले यहां चादर चढ़ाई थी तब भी सपा की सरकार बनी थी और आज यहां दरगाह हजरत मखदूम की मजार पर फिर चादर चढ़ाई है. इस बार भी सपा की सरकार बनेगी.
शिवपाल ने कहा कि इस बार के चुनाव में सपा के साथ गठबंधन है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. हालांकि सीटों के सवाल को टालते हुए शिवपाल ने कहा की गठबंधन हो गया है और सीटों को लेकर बैठकर बात हो जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप