लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमे और धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं अब वसीम रिजवी के खिलाफ शिया पर्सनल लॉ बोर्ड भी बैठक करने जा रहा है.
वसीम रिजवी के खिलाफ गुस्सा
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का एक हंगामी जलसा शिया पीजी कॉलेज में होगा. जिसमें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए जो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, उस पर तबादलये ख्याल होगा. इस जलसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर के द्वारा अजान के संबंध में की गई टिप्पणी पर भी चर्चा होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि ये बहुत अफसोस की बात है कि वो हिंदुस्तान जहां सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रहते हैं. वहां पर कुछ ऐसी ताकतें पैदा हो गई हैं, जो देश में भाईचारे के माहौल को खराब करना चाहती हैं. वो देश को तोड़ना चाहती हैं. इस जलसे में शिया समुदाय के बड़े उल्मा और बोर्ड के देशभर के मेंबर लखनऊ में जुटेंगे. इस दौरान एक साथ वसीम रिजवी के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.