ETV Bharat / state

शहीदी दिवस पर शबद कीर्तन का आयोजन

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:44 PM IST

राजधानी लखनऊ में शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही इस अवसर पर बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

शहीदी दिवस पर शबद कीर्तन का आयोजन.
शहीदी दिवस पर शबद कीर्तन का आयोजन.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को माता गुजरी सत्संग सभा की ओर से सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के चाराें साहिबजादे साहिब अजीत सिंह, साहिब जुझार सिंह, साहिब जोरावर सिंह , साहिब फतेह सिंह एवं उनकी माता गुजर कौर का शहीदी दिवस मनाया गया. सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदी दिवस मनाया गया.

सुखमनी साहिब के पाठ से दीवान का शुभारंभ हुआ. उसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने पवित्र आसा दी वार का शबद कीर्तन कर समूह संगत को निहाल किया. कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह सुहाना वालों ने चाराें साहिबजादों एवं माता गुजर कौर के शहीदी दिवस के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाबा अजीत सिंह एवं बाबा जुझार सिंह ने 10 लाख मुगल फौज का सामना करते हुए शहादत प्राप्त की थी. छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह ने जब इस्लाम नहीं कबूल किया, तो उन्हें सरहंद के नवाब ने सरहंद में ही जिंदा नींव में चुनवा दिया था. यह ऐतिहासिक घटना दिसंबर 1704 को हुई थी. पोतों की शहादत के बाद माता गुजर कौर ने भी अपने प्राण त्याग दिए थे.


इस मौके प्रशासन की ओर जारी कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया. सभी को सेनेटाइज कर, मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंगम का पालन यूथ खालसा ऐसोसिएशन के सेवादारों ने कराया. शहादत दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित भी किया गया.

दीवान की समाप्ति के बाद लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष साहिब राजेन्द्र सिंह बग्गा ने चारो साहिब जादों एवं माता गुजर कौर की शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.अरदास के बाद गुरु का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को माता गुजरी सत्संग सभा की ओर से सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के चाराें साहिबजादे साहिब अजीत सिंह, साहिब जुझार सिंह, साहिब जोरावर सिंह , साहिब फतेह सिंह एवं उनकी माता गुजर कौर का शहीदी दिवस मनाया गया. सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिन्डोला में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदी दिवस मनाया गया.

सुखमनी साहिब के पाठ से दीवान का शुभारंभ हुआ. उसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने पवित्र आसा दी वार का शबद कीर्तन कर समूह संगत को निहाल किया. कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह सुहाना वालों ने चाराें साहिबजादों एवं माता गुजर कौर के शहीदी दिवस के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बाबा अजीत सिंह एवं बाबा जुझार सिंह ने 10 लाख मुगल फौज का सामना करते हुए शहादत प्राप्त की थी. छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह ने जब इस्लाम नहीं कबूल किया, तो उन्हें सरहंद के नवाब ने सरहंद में ही जिंदा नींव में चुनवा दिया था. यह ऐतिहासिक घटना दिसंबर 1704 को हुई थी. पोतों की शहादत के बाद माता गुजर कौर ने भी अपने प्राण त्याग दिए थे.


इस मौके प्रशासन की ओर जारी कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया. सभी को सेनेटाइज कर, मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंगम का पालन यूथ खालसा ऐसोसिएशन के सेवादारों ने कराया. शहादत दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित भी किया गया.

दीवान की समाप्ति के बाद लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष साहिब राजेन्द्र सिंह बग्गा ने चारो साहिब जादों एवं माता गुजर कौर की शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.अरदास के बाद गुरु का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.