लखनऊ: केंद्रीय फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की 7 सदस्यी टीम ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंचकर कपूरथला स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस में कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ की है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 7 सदस्यी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम दोपहर को निजी कंपनी की बिल्डिंग में पहुंची. इस टीम में 5 पुरुष और 2 महिलाएं थी. टीम के सदस्यों ने कार्यालय में मौजूद कई अधिकारी व कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की है.
बताते चलें चिटफंड मामले पर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) भी निजी कंपनी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. चिटफंड मामले पर निजी कंपनी पर 20000 करोड़ रुपयों का बकाया है. चिटफंड मामले को लेकर समूह को पिछले 7 वर्षों से अपने ग्राहकों को पैसा नहीं दे पा रहा. हालांकि समूह के पास बकाया धनराशि से 3 गुना अधिक संपत्ति मौजूद है. कोर्ट की ओर से कंपनी को भुगतान चुकाने के लिए संपत्ति बेचने की अनुमति दी बोर्ड द्वारा दी गई.