लखनऊ: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चलने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एसजीपीजीआई अस्पताल के ठीक सामने मनी माउंटा कॉम्प्लेक्स में बिना रजिस्ट्रेशन के स्पा सेंटर चल रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें हैं, जहां दूसरी मंजिल पर बिना रजिस्ट्रेशन के स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा काफी समय से चल रहा था. स्थानीय दुकानदार कई बार लड़के-लड़कियों को वहां आते देख चुके हैं, जिसके बाद शक होने पर एसजीपीजीआई कोतवाली में इसकी लिखित तहरीर दी गई. लिहाजा पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.ॉ
डीसीपी ईस्ट चारु निगम ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें दो लड़कियों और दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल अभी उनकी उम्र व अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि यह पूरी जांच थैंक्स यू के नेतृत्व में की जा रही है.