ETV Bharat / state

यूपी में समाप्त हुआ सात चरणों का मतदान, 76 जिलों के 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद - लखनऊ की खबरें

इस दौरान 76 जिलों की कुल 403 विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ. साेमवार को सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है. 10 मार्च को चुनावी परिणाम आएंगे.

etv bharat
यूपी में समाप्त हुआ सात चरणों का मतदान, 76 जिलों के 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 9:02 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तहत सात चरणों की मतदान प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. इस दौरान 76 जिलों की कुल 403 विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ. साेमवार को सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है. 10 मार्च को चुनावी परिणाम आएंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों के तहत विधानसभा चुनाव कराए गए. इस दौरान पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव हुआ. इस चुनाव में सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ जैसी प्रमुख समेत कुल 58 सीटों पर चुनाव हुए. इस दौरान कुल 22783739 मतदाताओंं जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 623 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा 74 महिला प्रत्याशी भी मैदान में रहीं. यहां 62.43 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं, दूसरे चरण में कुल सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान कुल 20142441 मतदाताओं जिनमें 10761476 पुरुष और 9379704 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान कुल 586 प्रत्याशियों जिनमें 69 महिला प्रत्याशी थीं, ने चुनाव लड़ा. यहां 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह तीसरे चरण में अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी और चित्रकूट धाम समेत कुल 16 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान कुल 21575430 मतदाताओं जिनमें 11612010 पुरुष व 9962324 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 627 प्रत्याशियों जिनमें 97 महिला प्रत्याशी थे, ने चुनाव लड़ा. तीसरे चरण में कुल 61.61 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें : Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार

चौथे चरण में बरेली, लखनऊ व प्रयागराज समेत कुल 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान 21290564 कुल मतदाताओं में 11403306 पुरुष और 9886286 महिला मतदाताओं ने वोट किया. कुल 624 प्रत्याशियों जिनमें 91 महिला प्रत्याशी थीं, ने चुनाव लड़ा. इस दौरान कुल 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

पांचवें चरण में अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज समेत कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान कुल 22477494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 11980571 पुरुष और 10495171 महिला मतदाताएं शामिल रहीं. इस दौरान कुल 693 प्रत्याशी जिसमें 90 महिला प्रत्याशी शामिल थीं, चुनाव मैदान में थीं. पांचवें चरण में कुल 54.98 प्रतिशत वोटिंग हुई.

छठें चरण में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ जैसे महत्वपूर्ण जिलों को मिलाकर कुल 10 जिलों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें कुल 21462816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 11463113 पुरुष और 9998383 महिला मतदाता शामिल रहीं. इस दौरान कुल 676 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें 65 महिला प्रत्याशी शामिल रहीं. इस दौरान कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ.

सातवें चरण में वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़ समेत 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान 20551521 मतदाताओं में 10901009 पुरुष और 9649495 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 613 प्रत्याशी मैदान में रहे जिनमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल थीं. सातवें और आखिरी चरण में कुल 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तहत सात चरणों की मतदान प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. इस दौरान 76 जिलों की कुल 403 विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ. साेमवार को सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है. 10 मार्च को चुनावी परिणाम आएंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों के तहत विधानसभा चुनाव कराए गए. इस दौरान पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव हुआ. इस चुनाव में सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ जैसी प्रमुख समेत कुल 58 सीटों पर चुनाव हुए. इस दौरान कुल 22783739 मतदाताओंं जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 623 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा 74 महिला प्रत्याशी भी मैदान में रहीं. यहां 62.43 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं, दूसरे चरण में कुल सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दौरान कुल 20142441 मतदाताओं जिनमें 10761476 पुरुष और 9379704 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान कुल 586 प्रत्याशियों जिनमें 69 महिला प्रत्याशी थीं, ने चुनाव लड़ा. यहां 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह तीसरे चरण में अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी और चित्रकूट धाम समेत कुल 16 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान कुल 21575430 मतदाताओं जिनमें 11612010 पुरुष व 9962324 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 627 प्रत्याशियों जिनमें 97 महिला प्रत्याशी थे, ने चुनाव लड़ा. तीसरे चरण में कुल 61.61 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें : Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार

चौथे चरण में बरेली, लखनऊ व प्रयागराज समेत कुल 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान 21290564 कुल मतदाताओं में 11403306 पुरुष और 9886286 महिला मतदाताओं ने वोट किया. कुल 624 प्रत्याशियों जिनमें 91 महिला प्रत्याशी थीं, ने चुनाव लड़ा. इस दौरान कुल 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

पांचवें चरण में अयोध्या, चित्रकूट, प्रयागराज समेत कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान कुल 22477494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 11980571 पुरुष और 10495171 महिला मतदाताएं शामिल रहीं. इस दौरान कुल 693 प्रत्याशी जिसमें 90 महिला प्रत्याशी शामिल थीं, चुनाव मैदान में थीं. पांचवें चरण में कुल 54.98 प्रतिशत वोटिंग हुई.

छठें चरण में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ जैसे महत्वपूर्ण जिलों को मिलाकर कुल 10 जिलों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें कुल 21462816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 11463113 पुरुष और 9998383 महिला मतदाता शामिल रहीं. इस दौरान कुल 676 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें 65 महिला प्रत्याशी शामिल रहीं. इस दौरान कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ.

सातवें चरण में वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़ समेत 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव हुआ. इस दौरान 20551521 मतदाताओं में 10901009 पुरुष और 9649495 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 613 प्रत्याशी मैदान में रहे जिनमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल थीं. सातवें और आखिरी चरण में कुल 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.