लखनऊ: दशहरा दीपावली आदि त्यौहार और यूपीएससी, ट्रिपल एससी आदि के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहता. इसी के चलते राजधानी के नगर पूर्वी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि तमाम त्यौहार और पर्व पास आ गए हैं. इसलिए प्रशासन द्वारा शांतिभंग की आशंका पर धारा 144 लागू की गई है. इसके अतिरिक्त यूपीएससी, एसएससी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा अन्य विभिन्न विभागों द्वारा परीक्षाएं भी आयोजित की जानी है. जिसके चलते भी सुरक्षा की द्रष्टि से ऐसा किया गया है.
धारा 144 लागू
- राजधानी लखनऊ में कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, वहीं कई परीक्षाओं को भी आयोजित किया जाना है.
- जिसमें यूपीएससी, ट्रिपल एससी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आदि की परीक्षा तारीखें नजदीक हैं.
- कई त्यौहार भी आने वाले हैं जिसके चलते पूर्वी नगर लखनऊ में धारा 144 तत्काल रूप से लागू की गई है.
- धारा 144 पूर्वी नगर लखनऊ में 28 नवंबर 2019 तक लागू रहेगी.
- जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार किसी भी सार्वजनिक जगह पर 5 लोग इकट्ठे होकर कोई भी धरना प्रदर्शन आदि नहीं कर सकेंगे.
- यदि कोई ऐसा करेगा तो धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और उसपर आईपीसी की धारा 144 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
जिला मजिस्ट्रेट नगर पूर्वी वैभव मिश्रा ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य अराजक तत्वों द्वारा लोक शांति, लोक व्यवस्था भंग किए जाने की संभावना है, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जिसके चलते धारा 144 लागू की गई है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार किसी भी सार्वजनिक जगह पर 5 लोग इकट्ठे होकर कोई भी धरना-प्रदर्शन आदि नहीं कर सकेंगे. ऐसा करेंगे तो धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और आईपीसी की धारा 144 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.