लखनऊ: जिले के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए भूख-हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं अनशन पर बैठे शिक्षकों के समर्थन में वाराणसी मिर्जापुर मंडलों के शिक्षक भी शामिल हैं. शिक्षकों का कहना है कि बीते कई सालों से वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन इस बार संघ की युवा टीम ने फैसला किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक आंदोलन और भूख हड़ताल जारी रहेगी.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की प्रमुख मांगें
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तर्ज पर स्कूल ग्रांट कमीशन का गठन कर सरकार विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करे.
- एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए.
- वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय और सेवा नियमावली निर्धारित हो .
- टास्क फोर्स के गठन के माध्यम से शिक्षकों के पदों के समाप्त करने एवं समायोजन पर तत्काल रोक लगाई जाए .
- तदर्थ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का अद्यतन विनियमितीकरण किया जाए.
- वर्षों से लंबित और शेष देयों का भुगतान कराया जाए.
- माध्यमिक शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
इससे पहले संघ के ओर से जिला व मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन के आयोजन किए जा चुके हैं और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जा चुका है. इसके बावजूद अब तक सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया, ऐसे में तय किया गया है कि शिक्षकों का आंदोलन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगा.
-अमरनाथ सिंह ,अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों ने किया प्रदर्शन, पराली जलाने की समस्या के निस्तारण की मांग