लखनऊ : बंथरा इलाके में शुक्रवार रात शादी समारोह से अगवा कर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी बंथरा पुलिस ने सरोजनीनगर पुलिस की मदद से बुधवार को पकड़ लिया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने शुक्रवार रात ही एक आरोपी को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला था.
बता दें, बीते शुक्रवार (25 नवंबर) की रात एक मासूम उन्नाव जिले के सोहरामऊ इलाके से बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास एक लॉन में बारात आई थी. करीब सात वर्षीय मासूम दूल्हे की भांजी को दो दरिंदों ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और बाद में समारोह स्थल से करीब 300 मीटर दूर रामचौरा रोड के किनारे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बच्ची ने विरोध करते हुए चीख-पुकार मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी थी. काफी देर तक कार्यक्रम में बच्ची के न नजर आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उक्त शादी समारोह में डीजे बैंड लाइट का काम करने वाले बंथरा के खांडे देव गांव निवासी अनुज रावत को रामचौरा रोड से ही बच्ची के साथ पकड़ लिया था. जबकि अनुज का साथी व उसी के गांव का ही रहने वाला रामेश्वर रावत फरार हो गया था.
डीसीपी दक्षिणी राहुल राज (DCP South Rahul Raj) ने बताया कि इस मामले में पुलिस पीड़ित परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर रामेश्वर का पता लगा रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रामेश्वर सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद है. इसके बाद सरोजनीनगर पुलिस (Sarojininagar Police) की सहायता से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रामेश्वर को मौके से धर दबोचा और उसे भी गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें : पांच साल की मासूम के दुराचारी को बीस साल की सजा, कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया