लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय एमटेक, एमबीए और एमसीए की सीटें (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से भर रहा है. काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय की 92 प्रतिशत सीटों का आवंटन हो गया है. upsee (2020), उतीर्ण अभ्यर्थियों की अभिरुचि लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राथमिकता पर रही है. सीटों को लेकर लविवि ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पहले दिन इतनी सीटों का हुआ आवंटन
मंगलवार को प्रथम काउंसलिंग में ही कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 132 में 125 सीटों का, सिविल इंजीनियरिंग की 66 में 57 सीटों का, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 66 में 61 सीटों का, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 66 में 60 सीटों का, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 60 सीटों का और एमसीए की 33 में 31 सीटों का आवंटन हो गया है.
आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए, बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रदेश के डिग्री स्तर के इंजीनियरिंग संस्थानों और अन्य व्यावसायिक कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा upsee के माध्यम से कराई जा रही थी, जोकि अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित की गई थी. काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए लविवि ने संबद्ध इंजीनियरिंग संकाय के अभ्यर्थियों के सीटों की सूचना जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वर्तमान में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.