लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां भी गोशाला बनाई गई हैं, उन सभी गोशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें. साथ ही गोशालाओं पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करें कि किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए.
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि वहां पर भरपूर मात्रा में जानवरों का चारा और की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही गोशालाओंं को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जाए. इसी क्रम में बीकेटी एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि हमारे पूरे क्षेत्र में लगभग 19 गोशाला बनाई गई हैं, जिसमें लगभग 3500 गायें रह रही हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ गोशालाओं का मैंने खुद निरीक्षण किया है. साथ ही उन सभी गायों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वहां पर सुचारु रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखें.
एसजीएम ने बताया कि हरे चारी की भी व्यवस्था पूर्ण रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया है. पानी की भी व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को कहा है. इलाज के लिए एक डॉक्टर भी वहां पर तैनात रहना चाहिए. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214