लखनऊ : जब बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें छोटी से छोटी चीज में बड़ी जिज्ञासा होती है उसे समझ लेने कि उसे जान लेने की. विज्ञान से जुड़े हुए पहलुओं को समझने के लिए बच्चों के अंदर बहुत जिज्ञासा होती है इसी जिज्ञासा को दूर करने के लिए राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला द्वारा एक निजी स्कूल, विराज खंड गोमती नगर में शनिवार को सूर्य दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया.
सौर धब्बों का कराया गया अवलोकन : इस कार्यक्रम में नक्षत्र शाला द्वारा दो दूरबीनों को स्थापित किया गया, जिनमें से एक दूरबीन सौर दूरबीन थी, इससे सन स्पॉट्स, सोलर फ्लेयर्स, सोलर प्रॉमिनेंस, फिलामेंट, ग्रानुल्स का सुरक्षित अवलोकन विद्यार्थियों को कराया गया. दूसरी दूरबीन से सोलर फिल्टर का इस्तेमाल कर सौर धब्बों का अवलोकन कराया गया. छात्र-छात्राएं दिन में टेलीस्कोप देख के अचंभित थे. छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर एस्ट्रोनॉमर क्लब के सदस्यों से खगोलिकी से संबंधित कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंने बड़े ही धैर्यता पूर्वक और विस्तार से जवाब दिया और कांसेप्ट समझाया. विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा. इससे विद्यार्थियों में खगोलिकी को लेकर जागरूकता बढ़ेगी इस बात से सहमत नजर आए.
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला द्वारा कराये गये कार्यक्रम में विद्यालय के टीचर्स, प्रिंसिपल, डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे. एस्ट्रोनॉमी क्लब से स्वप्निल, संकल्प, शुभाशीष, होजैफा, राहुल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
यह भी पढ़ें : महिलाओं में ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा: प्रो. एसपी जैसवार