लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का आज उद्घाटन करेंगे. पीएम से पहले ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जगह साइकिल चलाकर पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे का उद्घाटन कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं की साइकिल चलाते हुए फोटो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुद ट्वीट की है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार के दौरान शुरू होने और समाजवादी एक्सप्रेसवे होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के सरकार के कामों को अपना बताकर उद्घाटन कर रही है.
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से साइकिल चलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की बात कही थी. जिसके बाद इसके बाद मंगलवार की सुबह से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तमाम जगहों पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चला रहे हैं. यही नहीं अखिलेश यादव 17 नवंबर को समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत भी गाजीपुर से करने वाले हैं. गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से वह अपनी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे.
लखनऊ के बॉर्डर पर सुलतानपुर रोड के पास से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे पर गांव के किनारों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह ही एक्सप्रेस वे पर पहुंचे और साइकिल चलाई. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट किया है कि कि 'फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है "खिचम-खिंचाई", आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा. सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.
पुलिस को चकमा देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे सपा नेता
वहीं, आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से सुल्तानपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही घंटों बाद करेंगे इससे ठीक पहले सपा के गढ़ आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी नेताओं ने पुलिस को चकमा देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे और सांकेतिक रूप से पुष्प वर्षा कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया. इसके बाद सपा के लोगों ने एक्सप्रेसवे पर साईकिल यात्रा भी निकाली. इस दौरान सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला और इसको बनाने का काम अखिलेश यादव ने शुरू किया था. भाजपा सरकार लगातार अखिलेश यादव के कामों पर अपना मुहर लगाकर अपना नाम कर रही है. इसी तरह मऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर साइकिल चलाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप