लखनऊः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को नेशलन पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ मोर्चे खोलते हुए बड़ा बयान दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि वह NPR का फॉर्म नहीं भरेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा कार्यकर्ताओं से NPR का बहिष्कार करने की अपील की.
NPR का बहिष्कार
रविवार को प्रदेश कार्यालय से समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अफ्रीका में अपने पहले आंदोलन में कुछ कार्ड जला दिए थे. उसी तरह सपा भी NPR फार्म भरने का बहिष्कार करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पहले शख्स होंगे जो NPR फॉर्म नहीं भरेंगे. भारत के लोगों को पहले भारत बचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वालों से देश को बचाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी के कारण देश की अर्थव्यवस्था ICU में पहुंची: अखिलेश यादव