ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव 2024 में जनता भाजपा से सत्ता छीन लेगी

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से पलट देगी.

BJP abuse of power
BJP abuse of powerBJP abuse of power
author img

By

Published : May 17, 2023, 9:03 PM IST



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित किया है. निर्वाचन आयोग की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही है. चुनाव में प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया है. यूपी की जनता इस सच से पूरी तरह से वाकिफ है. वह इसका करारा जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के जीते कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत संगठन बनाकर जनता के दुख दर्द में शामिल होना है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की कुरीतियों से बराबर लड़ती रहेगी. अब जनता जानने लगी है कि भाजपा झूठ और फरेब से लोगों को बरगलाने में माहिर है. समाजवादी पार्टी के मुकाबले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का 6 वर्ष में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया. जबकि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जनहित को भटकाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की विदाई करने का काम करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है. निकाय चुनाव में भाजपा के लगभग 25 फीसदी सांसदों के क्षेत्र में जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को हरा दिया है. महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था एवं बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने फैसला किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं देश में बड़ा मुद्दा है. प्रदेश और देश की इन समस्याओं के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की सत्ता पलट देगी. जनता समझ चुकी है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही सत्ता का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर दबाव डालकर भाजपा कुछ सीटें अपने पक्ष में कराने में सफल हो गयी. लेकिन भाजपा के विरोध में जीतने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. प्रदेश की 70 फीसदी जनता भाजपा के विरोध में है.

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में बीजेपी नेता पर बिजली चोरी में आठ लाख का जुर्माना



लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित किया है. निर्वाचन आयोग की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही है. चुनाव में प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया है. यूपी की जनता इस सच से पूरी तरह से वाकिफ है. वह इसका करारा जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के जीते कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत संगठन बनाकर जनता के दुख दर्द में शामिल होना है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की कुरीतियों से बराबर लड़ती रहेगी. अब जनता जानने लगी है कि भाजपा झूठ और फरेब से लोगों को बरगलाने में माहिर है. समाजवादी पार्टी के मुकाबले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का 6 वर्ष में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया. जबकि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जनहित को भटकाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की विदाई करने का काम करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है. निकाय चुनाव में भाजपा के लगभग 25 फीसदी सांसदों के क्षेत्र में जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को हरा दिया है. महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था एवं बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने फैसला किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं देश में बड़ा मुद्दा है. प्रदेश और देश की इन समस्याओं के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा की सत्ता पलट देगी. जनता समझ चुकी है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही सत्ता का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर दबाव डालकर भाजपा कुछ सीटें अपने पक्ष में कराने में सफल हो गयी. लेकिन भाजपा के विरोध में जीतने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. प्रदेश की 70 फीसदी जनता भाजपा के विरोध में है.

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में बीजेपी नेता पर बिजली चोरी में आठ लाख का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.