ETV Bharat / state

भाजपा किसानों की आवाज दबा रही: सपा पूर्व विधायक - मलिहाबाद में सपा कार्यालय का उद्घाटन

राजधानी के मलिहाबाद में सपा कार्यालय का पूर्व विधायक ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों की आवाज दबा रही है.

सपा कार्यालय का उद्घाटन.
सपा कार्यालय का उद्घाटन.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 6:08 PM IST

लखनऊ: मुजासा गांव के पास सपा के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने किया. इस दौरान सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह भी मौजूद रहे.

भाजपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. अगर किसान अपनी आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चली है. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में भी समाजवादी पार्टी सभी के साथ चलने को तैयार रहेगी.

जनता देगी पूर्व विधायक का साथ

कार्यक्रम में आए क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने आने वाले चुनाव में इंदल कुमार रावत का समर्थन करने का प्रण लिया. क्षेत्र के विकास के लिए जनता कभी उनको भूल नहीं पाएगी. ऐसे विधायक की मलिहाबाद की जनता को जरूरत है. इस दौरान विधायक ने सभी को धन्यवाद कहा.

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रखे विचार

कार्यक्रम में आए सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इन लोगों ने मलिहाबाद की जनता से सपा का समर्थन करने का निवेदन भी किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोमती यादव, सपा के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत आदि उपस्थित रहे. सपा कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की शुरुआत पूर्व विधायक इंदल रावत ने शुरू कर दी है.

लखनऊ: मुजासा गांव के पास सपा के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने किया. इस दौरान सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह भी मौजूद रहे.

भाजपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. अगर किसान अपनी आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चली है. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में भी समाजवादी पार्टी सभी के साथ चलने को तैयार रहेगी.

जनता देगी पूर्व विधायक का साथ

कार्यक्रम में आए क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने आने वाले चुनाव में इंदल कुमार रावत का समर्थन करने का प्रण लिया. क्षेत्र के विकास के लिए जनता कभी उनको भूल नहीं पाएगी. ऐसे विधायक की मलिहाबाद की जनता को जरूरत है. इस दौरान विधायक ने सभी को धन्यवाद कहा.

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रखे विचार

कार्यक्रम में आए सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इन लोगों ने मलिहाबाद की जनता से सपा का समर्थन करने का निवेदन भी किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोमती यादव, सपा के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत आदि उपस्थित रहे. सपा कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की शुरुआत पूर्व विधायक इंदल रावत ने शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.