लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी को विधान परिषद सदस्य के रूप में सोमवार को सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई. पिछले दिनों हुए शपथ ग्रहण समारोह में निजी व्यस्तता के चलते राजेंद्र चौधरी विधान परिषद सदस्य की शपथ लेने नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद विधान परिषद के कार्यालय में सोमवार को सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
![राजेंद्र चौधरी को सभापति ने दिलाई शपथ.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20210215-wa00191613389201495-87_1502email_1613389214_775.jpg)
ये वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने राजेंद्र चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित समाजवादी पार्टी के कई एमएलसी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ था. इसके बाद विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के 2 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के 10 सदस्य निर्वाचित हुए थे. इसके बाद सभी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, लेकिन उसमें निजी व्यस्तता के कारण राजेंद्र चौधरी उपस्थित नहीं हो सके थे. ऐसे में सभापति द्वारा उन्हें विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई.