लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में अपनी कोरोना की जांच कराई. कोरोना जांच की तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारक कहां हैं? यूपी में जो कोरोना से लगातार हाहाकार मचा है, उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा पीटा है. ना तो सरकार के पास टीका है, ना ही टेस्ट है. ना ही डॉक्टर हैं और ना ही बेड और एंबुलेंस की सही सुविधा है.
इसे भी पढें:सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित
वैक्सीन पर दिया था विवादित बयान
जाहिर है कि अखिलेश यादव ने अभी कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के लोग भाजपा की वैक्सीन को नहीं लगाएंगे. इसके बाद से लगातार विपक्षी दलों ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा था. इसके बाद अखिलेश यादव को सफाई भी देनी पड़ी थी.