ETV Bharat / state

UP By Election : मंडलायुक्त मुरादाबाद को हटाने की मांग पर अड़ी समाजवादी पार्टी

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:53 PM IST

उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से 34-स्वार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2023 को लेकर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को उनके वर्तमान पद से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 34-स्वार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2023 दिनांक 29 मार्च-2023 को घोषित कर दिया है.

मुरादाबाद के वर्तमान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह काफी लंबे समय तक रामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं और पदोन्नत होकर मंडलायुक्त के पद पर भी काफी समय से तैनात हैं. इसी मंडल में जनपद रामपुर है. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समय आन्जनेय कुमार सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आरोप लगा था. इसकी शिकायत 29 जनवरी 2022 को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आन्जनेय कुमार सिंह को स्थानान्तरित कराने की मांग की गई थी.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आन्जनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद के मंडलायुक्त पद से न हटाए जाने से भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में अधिकारियों के विरुद्ध की गई शिकायतों को संज्ञान में लेकर उन्हें हटाया गया था. वर्तमान प्रकरण पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए हटाया जाए.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष का पत्र केके श्रीवास्तव तथा डाॅ. हरिश्चन्द यादव ने मिलकर सौपा. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की पहली सूची घोषित कर दी गई है. राजस्थान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धूप सिंह पुनिया जाट के अतिरिक्त इंदल सिंह जाट तथा हुकुम सिंह कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डॉ. मुकर्रम अली प्रदेश महासचिव नामित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के नए DGP बोले- माफिया को औकात में रखेंगे, सिर के बाल तक का तैयार होगा डाटा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से 34-स्वार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2023 को लेकर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को उनके वर्तमान पद से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 34-स्वार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2023 दिनांक 29 मार्च-2023 को घोषित कर दिया है.

मुरादाबाद के वर्तमान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह काफी लंबे समय तक रामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं और पदोन्नत होकर मंडलायुक्त के पद पर भी काफी समय से तैनात हैं. इसी मंडल में जनपद रामपुर है. विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समय आन्जनेय कुमार सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आरोप लगा था. इसकी शिकायत 29 जनवरी 2022 को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आन्जनेय कुमार सिंह को स्थानान्तरित कराने की मांग की गई थी.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आन्जनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद के मंडलायुक्त पद से न हटाए जाने से भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में अधिकारियों के विरुद्ध की गई शिकायतों को संज्ञान में लेकर उन्हें हटाया गया था. वर्तमान प्रकरण पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए हटाया जाए.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष का पत्र केके श्रीवास्तव तथा डाॅ. हरिश्चन्द यादव ने मिलकर सौपा. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की पहली सूची घोषित कर दी गई है. राजस्थान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धूप सिंह पुनिया जाट के अतिरिक्त इंदल सिंह जाट तथा हुकुम सिंह कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डॉ. मुकर्रम अली प्रदेश महासचिव नामित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के नए DGP बोले- माफिया को औकात में रखेंगे, सिर के बाल तक का तैयार होगा डाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.