लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भेजे गए पत्र में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाए.
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार चुनाव प्रभावित करने के लिए षडयंत्र रच रही है. उसके मंत्री-विधायक, नेता, कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ेः डिप्टी सीएम केशव मौर्य को जहर घोलने वाली बातें शोभा नहीं देतीं : नरेश उत्तम
पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को आजमगढ़ जनपद में लालगंज तथा सदर लोकसभा क्षेत्र में 2 सभाएं थीं. मुख्यमंत्री की दोंनों सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए आजमगढ़ परिवहन निगम की बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया. इसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी हुई तथा गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय के वाहनों को जबरन भीड़ जुटाने में लगाया गया. प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन निकट है.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्री, भाजपा के लोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं और सरकारी धन और मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं. विगत दिनों प्रधानमंत्री की सभाओं के लिए भी परिवहन निगम की बसों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप