ETV Bharat / state

लखनऊ: 'सजग' नेटवर्क से जमीनी स्तर पर न्याय मिलने में मिलेगी मजबूती - lucknow

यूपी के लखनऊ में आली संस्था की ओर से सजग 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 15, उत्तराखंड के तीन और झारखंड के 15 जिलों के 27 संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए.

सजग का आयोजन.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:22 AM IST

लखनऊ: एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनीशिएटिव 'आली' संस्था की ओर से तीन दिवसीय नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्य वकील और केस वर्कर्स समेत 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

सजग का आयोजन.
सजग का आयोजन:सजग का पूरा अर्थ 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 15, उत्तराखंड के तीन और झारखंड के 15 जिलों के 27 संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा 'आली' से जुड़े हुए कुछ वकील और केस वर्कर्स ने भी इसमें प्रतिभाग किया. इस आयोजन का उद्देश्य यहां पर आए संस्थाओं और अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत करना और उनके क्षेत्र में लोगों को हुई परेशानियों के हल के बारे में बताना था. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों से आए लोगों ने कभी ना कभी 'आली' के साथ मिलकर काम किया है. लोगों की परेशानियों का निवारण किया है, इसी सिलसिले में यह मीटिंग रखी गई थी.

साझा किए अनुभव:
मुजफ्फरनगर से आई रेहाना अदीब ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अल्पसंख्यकों को समाज में अपनी पहचान को साबित करना पड़ रहा है. उन्हें समाज के एक अलग हिस्से की तरह देखा जाता है. जिसकी वजह से वह कभी समाज का हिस्सा नहीं बन पाते इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुस्लिम औरतें भी मानवाधिकार मुद्दों के बारे में जानें और सामने आएं.

377 में अभी कानूनी अधिकार पाना बाकी:
लखनऊ में मानव अधिकार पर काम करने वाले दरवेश ने बताया कि ट्रांसजेंडर, लेस्बियन और गे समुदाय के लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही उनको धारा 377 के तहत थोड़ा आराम मिला हो, लेकिन अभी भी कानूनी अधिकार पाने की जंग बाकी है जो उन्हें अब तक नहीं मिली है.

इस तीन दिवसीय मीटिंग के दौरान हमने प्रतिभागियों और संस्थाओं के साथ बातचीत कर इस नेटवर्क टीम का नाम 'सजग' रखने का निर्णय लिया है. सजग का पूरा अर्थ 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' है जिससे जमीनी स्तर पर न्याय तक पहुंचने के लिए और मजबूती मिलेगी.
शुभांगी, वकील

लखनऊ: एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनीशिएटिव 'आली' संस्था की ओर से तीन दिवसीय नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्य वकील और केस वर्कर्स समेत 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

सजग का आयोजन.
सजग का आयोजन:सजग का पूरा अर्थ 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 15, उत्तराखंड के तीन और झारखंड के 15 जिलों के 27 संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा 'आली' से जुड़े हुए कुछ वकील और केस वर्कर्स ने भी इसमें प्रतिभाग किया. इस आयोजन का उद्देश्य यहां पर आए संस्थाओं और अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत करना और उनके क्षेत्र में लोगों को हुई परेशानियों के हल के बारे में बताना था. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों से आए लोगों ने कभी ना कभी 'आली' के साथ मिलकर काम किया है. लोगों की परेशानियों का निवारण किया है, इसी सिलसिले में यह मीटिंग रखी गई थी.

साझा किए अनुभव:
मुजफ्फरनगर से आई रेहाना अदीब ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अल्पसंख्यकों को समाज में अपनी पहचान को साबित करना पड़ रहा है. उन्हें समाज के एक अलग हिस्से की तरह देखा जाता है. जिसकी वजह से वह कभी समाज का हिस्सा नहीं बन पाते इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुस्लिम औरतें भी मानवाधिकार मुद्दों के बारे में जानें और सामने आएं.

377 में अभी कानूनी अधिकार पाना बाकी:
लखनऊ में मानव अधिकार पर काम करने वाले दरवेश ने बताया कि ट्रांसजेंडर, लेस्बियन और गे समुदाय के लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही उनको धारा 377 के तहत थोड़ा आराम मिला हो, लेकिन अभी भी कानूनी अधिकार पाने की जंग बाकी है जो उन्हें अब तक नहीं मिली है.

इस तीन दिवसीय मीटिंग के दौरान हमने प्रतिभागियों और संस्थाओं के साथ बातचीत कर इस नेटवर्क टीम का नाम 'सजग' रखने का निर्णय लिया है. सजग का पूरा अर्थ 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' है जिससे जमीनी स्तर पर न्याय तक पहुंचने के लिए और मजबूती मिलेगी.
शुभांगी, वकील

Intro:लखनऊ। एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनीशिएटिव- 'आली' संस्था की ओर से तीन दिवसीय नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्य वकील और केस वर्कर्स समेत 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Body:वीओ1
आली संस्था से जुड़ी वकील शुभांगी ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 15 उत्तराखंड के तीन और झारखंड के 15 जिलों के 27 संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए इसके अलावा वाली से जुड़े हुए कुछ वकील और केस वर्कर्स ने भी इसमें प्रतिभाग किया। इस आयोजन का उद्देश्य यहां पर आए संस्थाओं और अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत करना और उनकी क्षेत्र में लोगों को हुई परेशानियों के हल के बारे में बताना है.। उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों से आए लोगों ने कभी ना कभी आली के साथ मिलकर काम किया है और लोगों की परेशानियों का निवारण किया है इसी सिलसिले में यहां मीटिंग रखी गई है।

मुजफ्फरनगर से आई रेहाना अदीब ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अल्पसंख्यकों को समाज में अपनी पहचान को साबित करना पड़ रहा है उन्हें समाज की एक अलग हिस्से की तरह देखा जाता है जिसकी वजह से वह कभी समाज का हिस्सा नहीं बन पाते इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुस्लिम औरतें भी मानवाधिकार मुद्दों के बारे में जाने और सामने आए इसके लिए भी वहां कार्यरत हैं।

लखनऊ में मानव अधिकार पर काम करने वाले दरवेश ने बताया कि ट्रांसजेंडर, लेस्बियन और गे समुदाय के लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भले ही उनको धारा 377 के तहत थोड़ा आराम मिला हो, लेकिन अभी भी कानूनी अधिकार पाने की जंग बाकी है जो उन्हें अब तक नहीं मिली है।




Conclusion:शुभांगी ने बताया कि इस तीन दिवसीय मीटिंग के दौरान हमने प्रतिभागियों और संस्थाओं के साथ बातचीत कर इस नेटवर्क टीम का नाम 'सजग' रखने का निर्णय लिया है। सजग का पूरा अर्थ 'स्ट्रैंथनिंग एक्सेस टू जस्टिस एट ग्रासरूट्स' है जिससे जमीनी स्तर पर न्याय तक पहुंचने के लिए और मजबूती मिलेगी।

बाइट- रेहाना अदीब, मुजफ्फरनगर
बाइट- शुभांगी, वकील, आली

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.