ETV Bharat / state

लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन, आज इन रास्तों से नहीं जाएंगे वाहन - लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन

लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन (Traffic diversion in Lucknow on Muharram) किया गया है. यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू किया गया है.

Etv Bharat
Lucknow Muharram traffic Route diversion in Lucknow on Muharram Traffic diversion in Lucknow on Muharram लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन लखनऊ में मोहर्रम पर ट्रैफिक डायवर्जन
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:01 AM IST

लखनऊ: आज (29 जुलाई) मोहर्रम की 10वीं तारीख पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इसके लिए लखनऊ के कई रास्तों को बंद (Route diversion in Lucknow on Muharram) कर दिया गया है. यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू है और जुलूस के खत्म तक लागू रहेगा. जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़ा से होते हुए चौकी पाटानाला चौक से शुरू होकर नक्खास, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला कर्बला तालकटोरा पहुंचकर खत्म होगा. इसके अलावा महानगर व तेलीबाग में ताजिये दफनाये जायेंगे.

लखनऊ में मोहर्रम पर ट्रैफिक डायवर्जन:

  • टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या हैदरगंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जायेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक होकर जायेगा.
  • रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जायेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जायेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जायेगा.
  • हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जायेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जायेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जायेगा.
  • एवरेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जायेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरत पुरी रोड, राजाजी पुरम की होकर जायेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लगडा फाटक ओवर व्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, ऐवररेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा. यह यातायात लगडा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड जायेगा.
  • भूसा मंडी तिराहे से ऐवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जायेगा.

महानगर कर्बला के लिए लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन सुबह 9 बजे से लागू:

  • अयोध्या रोड, जीटीआई से बादशाहनगर की ओर आने वाले रोडवेज, सिटी बस जीटीआई चौराहे से गोमतीनगर ओवर ब्रिज, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर जाया जा सकेगा.
  • हजरतगंज की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें और सामान्य यातायात सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की ओर नही जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड, हनुमान सेतु आईटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जा सकेगें.
  • गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या किसी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर जाएगा.
  • सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह रोडवेज/सिटी बसें छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात गोलमार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी होकर जाएगा.
  • लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नीलगिरि, जीटीआई, गोमती नगर होकर जाएगा.
  • कुकरैल बन्धा पुल के नीचे तिराहे से किसी प्रकार यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कुकरैल बन्धा तिराहे से दाहिने सर्वोदयनगर पुल चौराहा, पीएसी मुख्यालय होकर जा सकेगा.
  • पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से किसी प्रकार का यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सेकेगें, बल्कि यह यातायात पीएसी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर जाएगा.
  • तेलीबाग पुल से रोडवेज/सिटी बसें व सामान्य यातायात तेलीबाग बाजार होकर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंगला बाजार पुल होकर जा पाएगा.
  • सुभानी खेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा, यह यातायात सुभानी खेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर जाएगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

ये भी पढ़ें- 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार

लखनऊ: आज (29 जुलाई) मोहर्रम की 10वीं तारीख पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इसके लिए लखनऊ के कई रास्तों को बंद (Route diversion in Lucknow on Muharram) कर दिया गया है. यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू है और जुलूस के खत्म तक लागू रहेगा. जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़ा से होते हुए चौकी पाटानाला चौक से शुरू होकर नक्खास, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला कर्बला तालकटोरा पहुंचकर खत्म होगा. इसके अलावा महानगर व तेलीबाग में ताजिये दफनाये जायेंगे.

लखनऊ में मोहर्रम पर ट्रैफिक डायवर्जन:

  • टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या हैदरगंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर जायेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक होकर जायेगा.
  • रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जायेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जायेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जायेगा.
  • हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जायेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जायेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जायेगा.
  • एवरेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जायेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरत पुरी रोड, राजाजी पुरम की होकर जायेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लगडा फाटक ओवर व्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, ऐवररेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा. यह यातायात लगडा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जायेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैक) तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड जायेगा.
  • भूसा मंडी तिराहे से ऐवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जायेगा.

महानगर कर्बला के लिए लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन सुबह 9 बजे से लागू:

  • अयोध्या रोड, जीटीआई से बादशाहनगर की ओर आने वाले रोडवेज, सिटी बस जीटीआई चौराहे से गोमतीनगर ओवर ब्रिज, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर जाया जा सकेगा.
  • हजरतगंज की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें और सामान्य यातायात सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की ओर नही जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड, हनुमान सेतु आईटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जा सकेगें.
  • गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या किसी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर जाएगा.
  • सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह रोडवेज/सिटी बसें छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात गोलमार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी होकर जाएगा.
  • लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नीलगिरि, जीटीआई, गोमती नगर होकर जाएगा.
  • कुकरैल बन्धा पुल के नीचे तिराहे से किसी प्रकार यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात कुकरैल बन्धा तिराहे से दाहिने सर्वोदयनगर पुल चौराहा, पीएसी मुख्यालय होकर जा सकेगा.
  • पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से किसी प्रकार का यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सेकेगें, बल्कि यह यातायात पीएसी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर जाएगा.
  • तेलीबाग पुल से रोडवेज/सिटी बसें व सामान्य यातायात तेलीबाग बाजार होकर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बंगला बाजार पुल होकर जा पाएगा.
  • सुभानी खेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा, यह यातायात सुभानी खेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर जाएगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

ये भी पढ़ें- 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.