ETV Bharat / state

लखनऊ से गुजरने वाली पुणे और मुंबई की ट्रेनों के बढ़े फेरे

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी.

ट्रेन.
ट्रेन.
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:10 AM IST

लखनऊः यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर आवागमन करेंगी. जिमसें ट्रेन संख्या 01329 पुणे से गोरखपुर 22, 25, 27 एवं 29 मई को और वापसी में 24, 27, 29 एवं 31 मई को संचालित होगी.

इन तारीखों पर चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 मई को, वापसी में ट्रेन नंबर 01360 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 23, 25, 26, 28, 30 मई, 1 व दो जून को अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छपरा 22 व 29 मई को, वापसी में ट्रेन नंबर 01366 छपरा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 24 व 31 मई को चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-आगरा पहुंची ऑक्सीजन कंटेनर की पहली ट्रेन, टैंकरों में लोड करके किया जाएगा सप्लाई

इंडोर अस्पताल को मिले 79 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंडोर अस्पताल को 79 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध हो गए हैं. इससे ऑक्सीजन संकट से राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के संकट से लोगों को राहत दिलाने के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी. इसी क्रम में प्लांट के लिए कंपनी फाइनल कर दी गई थी और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा, वहीं कुछ दिन पहले 14 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अस्पताल को मिल गए थे. अब 79 और कंसेंट्रेटर मिल जाने से अस्पताल प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.

लखनऊः यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर आवागमन करेंगी. जिमसें ट्रेन संख्या 01329 पुणे से गोरखपुर 22, 25, 27 एवं 29 मई को और वापसी में 24, 27, 29 एवं 31 मई को संचालित होगी.

इन तारीखों पर चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 मई को, वापसी में ट्रेन नंबर 01360 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 23, 25, 26, 28, 30 मई, 1 व दो जून को अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छपरा 22 व 29 मई को, वापसी में ट्रेन नंबर 01366 छपरा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 24 व 31 मई को चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-आगरा पहुंची ऑक्सीजन कंटेनर की पहली ट्रेन, टैंकरों में लोड करके किया जाएगा सप्लाई

इंडोर अस्पताल को मिले 79 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंडोर अस्पताल को 79 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध हो गए हैं. इससे ऑक्सीजन संकट से राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के संकट से लोगों को राहत दिलाने के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और प्लांट लगाने की योजना बनाई गई थी. इसी क्रम में प्लांट के लिए कंपनी फाइनल कर दी गई थी और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा, वहीं कुछ दिन पहले 14 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अस्पताल को मिल गए थे. अब 79 और कंसेंट्रेटर मिल जाने से अस्पताल प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.