ETV Bharat / state

असलहा छीन बदमाशों को दौड़ाया, लखनऊ में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट का प्रयास - गंगागंज बाजार में सर्राफा व्यापारी

राजधानी में सर्राफा व्यापारी से लूट के प्रयास की घटना (robbery attempt with bullion businessman) सामने आई है. गोसाईगंज इलाके में ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार को लुटेरों ने निशाना बनाया. पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने शिवकुमार पर असलहा तान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:29 PM IST

लखनऊ. राजधानी में सर्राफा व्यापारी से लूट के प्रयास की घटना (robbery attempt with bullion businessman) सामने आई है. गोसाईगंज इलाके में ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार को लुटेरों ने निशाना बनाया. पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने शिवकुमार पर असलहा तान दिया. घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है.

गंगागंज बाजार में सर्राफा व्यापारी (robbery attempt with bullion businessman) शिव कुमार जायसवाल की स्कंध ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. गुरुवार को शाम करीब 6:00 सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गंगा गंज बाजार में अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे थे. सर्राफा व्यापारी शिवकुमार के पास जेवरात और पैसों से भरा बैग था. दुकान और घर के बीच में दूरी कम होने के चलते शिवकुमार पैदल ही घर जा रहे थे. इसी बीच लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी शिवकुमार पर असलहा तान दिया, लेकिन शिवकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का असलहा छीन लिया. उल्टे लुटेरों को ही असलहा दिखाकर दौड़ा लिया, जिसके बाद लुटेरे मारुति 800 कार में सवार होकर लखनऊ शहर की तरफ भाग निकले. ‌घटना के बाद सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सर्राफा व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि गुरूवार शाम ठीक 5:15 बजे नगराम के पास मेरी स्कंध ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दुकान के ऑपोजिट साइड में मेरा घर है. मैं दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, साथ में मेरा एक कर्मचारी भी था. जैसे मैंने डिवाइडर पार किया दो लोग आए और एक लोग ने असलहा मेरे कर्मचारी के कमर पर लगा दिया और दूसरे ने मेरी गर्दन पर असलहा लगा दिया. मैंने उससे हाथापाई में असलहा छीन लिया, जिसके बाद वह दोनों कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए.

डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि गोसाईगंज के गंगागंज में आज शाम करीब सवा पांच बजे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी दो लड़के सामने से आए और कट्टा लगा दिया. इस दौरान इनकी धक्का मुक्की हुई. इन्होंने उनके हाथ से कट्टा छीन लिया, जिसके बाद दोनों लड़के भाग गए. इनका कोई भी समान वो लूट नहीं पाए. शिवकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द दोनों आरोपियों की शिनाख्त के बाद कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी ATS ने दो संदिग्धों को किया गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

लखनऊ. राजधानी में सर्राफा व्यापारी से लूट के प्रयास की घटना (robbery attempt with bullion businessman) सामने आई है. गोसाईगंज इलाके में ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार को लुटेरों ने निशाना बनाया. पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने शिवकुमार पर असलहा तान दिया. घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जोन के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है.

गंगागंज बाजार में सर्राफा व्यापारी (robbery attempt with bullion businessman) शिव कुमार जायसवाल की स्कंध ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. गुरुवार को शाम करीब 6:00 सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गंगा गंज बाजार में अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर घर जा रहे थे. सर्राफा व्यापारी शिवकुमार के पास जेवरात और पैसों से भरा बैग था. दुकान और घर के बीच में दूरी कम होने के चलते शिवकुमार पैदल ही घर जा रहे थे. इसी बीच लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी शिवकुमार पर असलहा तान दिया, लेकिन शिवकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का असलहा छीन लिया. उल्टे लुटेरों को ही असलहा दिखाकर दौड़ा लिया, जिसके बाद लुटेरे मारुति 800 कार में सवार होकर लखनऊ शहर की तरफ भाग निकले. ‌घटना के बाद सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सर्राफा व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि गुरूवार शाम ठीक 5:15 बजे नगराम के पास मेरी स्कंध ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दुकान के ऑपोजिट साइड में मेरा घर है. मैं दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, साथ में मेरा एक कर्मचारी भी था. जैसे मैंने डिवाइडर पार किया दो लोग आए और एक लोग ने असलहा मेरे कर्मचारी के कमर पर लगा दिया और दूसरे ने मेरी गर्दन पर असलहा लगा दिया. मैंने उससे हाथापाई में असलहा छीन लिया, जिसके बाद वह दोनों कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए.

डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि गोसाईगंज के गंगागंज में आज शाम करीब सवा पांच बजे सर्राफा व्यापारी शिवकुमार अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी दो लड़के सामने से आए और कट्टा लगा दिया. इस दौरान इनकी धक्का मुक्की हुई. इन्होंने उनके हाथ से कट्टा छीन लिया, जिसके बाद दोनों लड़के भाग गए. इनका कोई भी समान वो लूट नहीं पाए. शिवकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द दोनों आरोपियों की शिनाख्त के बाद कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी ATS ने दो संदिग्धों को किया गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.