लखनऊः दीपावली पर इस बार रोडवेज कर्मियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली है. रोडवेज प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बार काम के एवज में रोडवेज कर्मियों को प्रोत्साहन राशि पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा मिलेगी. प्रशासन के इस कदम से इस बार रोडवेज कर्मियों की बम्पर दीपावली होगी.
दीपावली पर्व पर ड्यूटी करने वाले ड्राइवर कंडक्टरों को इस बार विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. इस संबंध में प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने गुरुवार को प्रोत्साहन धनराशि की घोषणा की है. इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी अलग-अलग प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है.
रोडवेज कर्मियों की बम्पर दीपावली
- ड्राइवर कंडक्टर को नौ दिनों की ड्यूटी पर तीन हजार एक सौ पचास और 10 दिनों की ड्यूटी पर चार हजार मिलेगा.
- तय किलोमीटर से अधिक बस संचालन पर प्रति किलोमीटर 55 पैसे अतिरिक्त दिया जाएगा.
- कार्यशाला कर्मियों को नौ दिन की ड्यूटी पर एक हजार और 10 दिन की ड्यूटी पर 12सौ रुपये दिए जाएंगे.
- क्षेत्रीय प्रबंधक दस हजार रुपये तक अपने कर्मियों को बेहतर काम के बदले इनाम दे सकेंगे.
- बस अड्डे पर तैनात कर्मियों और पर्यवेक्षकों के लिए पांच हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
- संविदा और नियमित ड्राइवर कंडक्टरों को 10 दिनों तक प्रतिदिन 400 रुपये मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ग्रीन क्रैकर्स से ना दुकानदान खुश ना खरीददार! सुनिए क्या है दर्द
दीवाली पर्व के दौरान 25 अक्तूबर से तीन नंबर तक प्रोत्साहन धनराशि तय कर दी गई है. डिपो के सेवा प्रबंधक से लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक, एआरएम, चालक-परिचालक और कार्यशाला के कर्मी इसमें शामिल होंगे. पूर्व में जो प्रोत्साहन धनराशि दी जा रही थी उसमें बढ़ोत्तरी करके लागू किया गया है. प्रदेश के तीन बेहतरीन यात्री सुविधा देने वाले डिपो के अफसरों को भी सम्मान मिलेगा.
-डॉ. राजशेखर, एमडी, परिवहन निगम